26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: भाजपा का सपा सुप्रीमो पर हमला, अवैध नोट के बंडल की तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश को कहा ‘आर्टिस्ट’

गुरुवार को अचानक ही आयकर विभाग ने कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पर छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी. देर रात तक कैश के बंडल गिनने में लगे अधिकारी भी पस्त हो गए. अलमारी में रुपयों का बंडल छुपाया गया था.

UP Election 2022: कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा अब यूपी की राजनीति में कोलाहल मचा रहा है. सपा ने जैन से जहां शुक्रवार को किनारा कर लिया है. वहीं, भाजपा ने उसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला कर दिया है.

बता दें कि गुरुवार को अचानक ही आयकर विभाग ने कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पर छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी. देर रात तक कैश के बंडल गिनने में लगे अधिकारी भी पस्त हो गए. अलमारी में रुपयों का बंडल छुपाया गया था. तकरीबन 163 करोड़ रुपए की करेंसी मिलने से सभी में हड़कंप मच गया. इन रुपयों की आमद का रास्ता भी जैन नहीं बता पाए. यह खबर जैसे ही मीडिया में आई राजनीतिक हलकों में हल्ला मच गया. हालांकि, सपा ने इसमें देरी नहीं की. व्यापारी से पार्टी ने किनारा कर लिया.

सपा की ओर से जारी की गई सफाई के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करके सपा पर हमला कर दिया. भाजपा ने अपने ट्वीट में मात्र दो शब्द ‘आर्ट-आर्टिस्ट’ लिखा है. उसमें दो तस्वीरें भी अटैच हैं. एक में बरामद रुपयों के बंडलों की गिनती करते अधिकारी नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में इत्र की लांचिंग करते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं.

Also Read: Ayodhya में CM योगी और केंद्रीय आयुष मंत्री सोनोवाल ने प्रभु श्रीराम से लिया आशीष, बहराइच में देंगे सौगात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel