24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: यूपी में हादसों का शनिवार, अलग-अलग घटनाओं में 20 की मौत, 25 लाख की रुई जलकर राख, जानें डिटेल

यूपी में लखनऊ, नोएडा, रायबरेली और मथुरा में बीते चौबीस घंटे में हुए सड़क हादसों में कुल 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई जख्मी हैं. लखनऊ में जर्जर मकान की छत गिरने से हादसा हुआ, जबकि अन्य जगह लोग सड़क हादसों का शिकार हुए.शामली में ट्रक में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से 25 लाख की रुई जलकर राख हो गई.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में शनिवार को रेलवे कॉलोनी के एक जर्जर मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई. सभी लोग एक परिवार के सदस्य थे और घटना के वक्त सो रहे थे. अचानक जर्जर मकान की छत गिरने से उन्हें बचाव का मौका नहीं मिल सका. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त सतीश चंद्र (40 वर्ष) सरोजनी देवी (35 वर्ष) हर्षित (13 वर्ष) हर्षिता (10 वर्ष) अंश (5 वर्ष) के रूप में की है.

बताया जा रहा है कि सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे, जिनकी मौत के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी. सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में हैं. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की इस फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं. कॉलोनी के अधिकांश मकान जर्जर हैं और रहने लायक नहीं हैं. बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं, जिसके चलते शनिवार को पूरा परिवार हादसे की चपेट में आ गया.

नोएडा एक्सटेंशन में लिफ्ट गिरने के मामले में आठ हुई मृतकों की संख्या

नोएडा एक्सटेंशन में लिफ्ट गिरने के कारण घायल हुए चार और श्रमिकों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान चार अन्य श्रमिकों ने भी दम तोड़ दिया. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ अमनदीप दुली ने बताया कि हादसा की जांच चल रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर जिम्मेदारी तय होगी. कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा मानक का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एरिया में कराई जाएगी. जहां पर भी सुरक्षा मानक का पालन नहीं मिलेगा साइट सील की जाएंगी.

अभी तक की जांच में सामने आया है कि जिस लिफ्ट में दुर्घटना हुई है, उसमें पहले से गड़बड़ी थी. यह जानकारी नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) व ठेकेदार एजेंसी के जिम्मेदारों को मालूम थी. इसके बाद भी न तो लिफ्ट ठीक कराई गई और न ही उसे बदला गया. पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. लगभग 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

रायबरेली में खड़े ट्रक में घुसी कार, मां व दो बेटों समेत तीन की मौत

रायबरेली जनपद के खीरों थाना क्षेत्र में उन्नाव- लालगंज मुख्य मार्ग पर केसौली गांव के पास शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई. इससे कार सवार मां व बेटों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे हुए सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज पहुंचाया.

जहां डॉक्टरों ने दो सगे भाइयों 22 वर्षीय विनय प्रताप सिंह, 26 वर्षीय अभय प्रताप सिंह पुत्रगण शिवमंगल सिंह,इनकी मां 48 वर्षीय मां कल्पना सिंह पत्नी शिवमंगल सिंह को मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बहन गरिमा सिंह व भाई गौरव सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Also Read: आगरा: बीमारी के दर्द से परेशान होकर कारोबारी ने की थी खुदकुशी, गूगल पर सर्च किया चाकू से गला काटने का तरीका
मथुरा में कार ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग सहित चार की मौत हो गई. घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे.

ये लोग थाना जैंत के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौधरी ढाबा के सामने खाना खाने जा रहे, तभी ट्रक चालक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे के बाद जिस ट्रक में कार घुसी थी उसका चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई. कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक 30 मीटर दूर जाकर गिर, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

शामली में रूई से भरे ट्रक में बिजली का तार गिरने से 25 लाख की कॉटन जलकर राख

पश्चिमी यूपी में शामली जनपद के झिंझाना कस्बे में ढाबे पर खड़े फाइबर कॉटन से भरे ट्रक में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से आग लग गई. घटना में चिंगारी के साथ बिजली के तार टूट कर ट्रक पर जा गिरे. बिजली जाने के बाद लोगों ने आग पर पानी डाला लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ट्रक व उसमें लाखों रुपए की फाइबर कॉटन जल चुकी थी.

ट्रक चालक शमशाद अली ने बताया कि वह फाइबर कॉटन मुरादाबाद से ट्रक में भरकर लुधियाना के लिए ले जा रहा था. चाय नाश्ता करने के लिए मेरठ करनाल हाईवे गुज्जर पंजाबी ढाबे पर ट्रक को खड़ा किया था. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रही 11 हजारी बिजली की लाइन में चिंगारी उठी तथा ट्रक के ऊपर गिर गई, जिससे ट्रक में भरी कॉटन में आग लग गई. चिंगारियों के साथ ट्रक के ऊपर बिजली का तार भी टूट कर गिर गया. ट्रक में लगभग 50 लाख की फाइबर कॉटन थी, जिसमें 25 लाख के करीब की कॉटन जलने की वजह से खराब हो गई है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel