26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 का शुभारंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेला शॉट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एशियन गेम्स में हमने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा है. उन्होंने कहा कि पहली बार एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने 100 का आंकड़ा पार किया और पैरालंपिक में भी हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 से अधिक मेडल देश के लिए जीतने का काम किया.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन किया. इस मौके पर वह बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचे और शॉट खेला. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने राजधानी में गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी को लेकर कहा कि यहां खिलाड़ी अच्छी तरह प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं, वहीं ये केंद्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में भी सक्षम की, जिसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास ने 10 एकड़ क्षेत्रफल में की. उन्होंने कहा कि आज ये केंद्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का केंद्र बिंदु बना है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर डॉक्टर अखिलेश दास को विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर नए भारत में खेलों की गतिविधियों ने एक नई गति पकड़ी है. खेलो इंडिया के अभियान को गति देने के साथ फिट इंडिया मूवमेंट जैसे प्रयासों के परिणाम सभी के सामने हैं. ग्रामीण स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को आगे बढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन सभी का परिणाम है कि ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी पहले की तुलना में कई गुना अधिक मेडल प्राप्त करते हैं.

एशियन गेम्स में यूपी ने किया शानदार प्रदर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एशियन गेम्स में हमने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा है. उन्होंने कहा कि पहली बार एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने 100 का आंकड़ा पार किया और पैरालंपिक में भी हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 से अधिक मेडल देश के लिए जीतने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर गतिविधियां आगे बढ़ेंगी तो प्रदेश उससे कैसे अपने आप को अलग कर सकता है. देश की आबादी के 16 फीसदी लोग उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं. लेकिन, जब मेडल की बात आई तो उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में इससे अधिक 25 मेडल जीते. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए नया मंच प्रदान कर रहा है.

18 देशों के 250 खिलाड़ी ले रहे भाग

राजधानी लखनऊ में 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक सैयद मोदी बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता 18 देशों से 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि यह अब तक का बड़ा आयोजन है. वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन का यह सबसे खास और बड़ा आयोजन है, जिसमें 18 देशों से खिलाड़ी आएंगे और यहां पर प्रतियोगिता करेंगे. उन्होंने बताया कि नवाबों के शहर की पहचान बन चुके सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 का आयोजन एक बार फिर सफल होगा.

दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश

गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाले इस प्रतियोगिता के मुकाबले 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2023 तक खेले जाएंगे. भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित इस चैपियनशिप में खिलाड़ियों के मध्य कुल 2,10,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि का वितरण होगा. 28 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाने के सा​थ शाम चार बजे से मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी. इस टूर्नामेंट में दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश है. सभी इवेंट में 8 क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे.

इन देशों के खिलाड़ी ले रहे भाग

भारत सहित चीन, जापान, मलेशिया, डेनमार्क, ताइवान, थाईलैंड, जर्मनी, इंग्लैंड, इंडेानेशिया, सिंगापुर, इजरायल, कजाखिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, श्रीलंका, पोलैंड, ईरान आदि देशों के खिलाड़ी शामिल है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel