24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी आज राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, अयोध्या के कमिश्नर-डीएम भी होंगे शामिल

कहा जा रहा है कि 21 से 23 जनवरी के बीच राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो सकता है. ये तारीखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ इस संबंध में प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम लेकर तारीख पर फैसला करेंगे.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 5 सितंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसका संबंध अयोध्या में राममंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन से है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए की गई तैयारी और विकास परियोजनाओं की समीक्षा होगी. इसमें शामिल होने के लिए अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली की बैठक अहम मानी जा रही है.

5 सितंबर की शाम को हो सकती है मुलाकात

कहा जा रहा है कि राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक बड़ी बैठक होने जा रही है. यह मुलाकात 5 सितंबर की शाम को हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर के उद्धाटन और उससे जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर इस मुलाकात में चर्चा हो सकती है.

कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या राममंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. इनमें सबसे अहम रामलला के प्रतिष्ठा समारोह का विषय है. अयोध्या में बने विशाल राम मंदिर का जनवरी 2024 में उद्घाटन होगा.

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी बैठक में होंगे शामिल

इस बीच मंगलवार को दिल्ली में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए की गई तैयारी और विकास परियोजनाओं की समीक्षा होगी. इसमें शामिल होने के लिए अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली की बैठक अहम मानी जा रही है. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की भी शामिल होने की संभावना है. बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब तक की गई तैयारियों के व्योरे के साथ अयोध्या की परियोजनाओं का खाका लेकर अयोध्या के कमिशनर व डीएम पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी और विकास कार्यों का खाका प्रस्तुत किया जाएगा.

Also Read: UP Weather Update: मानसून में ब्रेक लगने के साथ मौसम के तेवर हुए तल्ख, पारा 40 डिग्री पहुंचने के करीब
प्रधानमंत्री कार्यक्रम लेकर तारीख पर करेंगे फैसला

कहा जा रहा है कि 21 से 23 जनवरी के बीच राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो सकता है. ये तारीखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ इस संबंध में प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम लेकर तारीख पर फैसला करेंगे. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे.

ओंकारेश्वर से पहुंचा सवा चार फीट ऊंचा शिवलिंग

हाल ही में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण परिवार सहित अयोध्या पधारे व प्रभु श्री रामलला के दर्शन किये. राम मंदिर मामले में कोर्ट में चले मुकदमे में उनका अहम योगदान है. मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से विशेष रथ के माध्यम से सवा 4 फीट ऊंचा शिवलिंग भी अयोध्या पहुंच गया है.

ट्रस्ट के मुताबिक इसकी प्राण-प्रतिष्ठा श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के शिव मंदिर में की जाएगी. अगले साल जनवरी में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए बीते दिनों अयोध्या जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. अयोध्या के मंडलायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए थे.

भारी भीड़ के प्रबंधन पर चर्चा

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार के मुताबिक बैठक के एजेंडा में समारोह में शामिल होने जा रहे एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, खानपान और साफ सफाई की व्यवस्था भी शामिल थी. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इतनी भारी भीड़ के प्रबंधन पर भी चर्चा हुई.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक, देशभर से साधु संतों और अति विशिष्ट जनों सहित एक लाख से अधिक लोगों को इस उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. मंदिर ट्रस्ट जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन अतिथियों के लिए व्यवस्था देखेगा.

इस बैठक में जिला मजिस्ट्रेट के अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्रा, मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह शामिल रहे.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel