26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी बोले, थारू जनजाति के हक हकूक की होगी रक्षा, सरकार की हर योजना घर तक पहुंचेगी

दो दिन के दौरे पर बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला के जनजातीय क्षेत्र में समग्र विकास की बात कही है. थारू जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय का लोकार्पण के बाद इमिलिया कोडर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. यूपी के विकास के लिए क्या क्या किया ? आगे क्या- क्या करेंगे ये बताया.

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Balrampur) सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचें. यहां उन्होंने पचपेड़वा क्षेत्र के इमिलिया कोडर में नवनिर्मित थारू जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय का लोकार्पण एवं थारू जनजातीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने थारू जनजाति की जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तथा सांस्कृतिक पहचान को दुनिया तक पहुंचाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि थारू और अन्य सभी जनजातियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. जिन लोगों के पास जमीन नहीं है उनको पट्टा दिया जाएगा. पक्का मकान से लेकर सामाजिक पेंशन आदि सभी प्रकार के लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा.

धरोहर को लेकर की ये अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए अरबों रुपये की योजना बनाई गई हैं. तुलसीपुर में पटन देवी के नाम पर बनने वाले विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट और रेल सेवा के विकास की बात कही. मुख्यमंत्री ने थारू जनजाति के प्रधान-मुखिया आदि प्रमुख लोगों से अपील की है कि वह धारू जनजाति से जुड़ी धरोहर आदि को नवनिर्मित थारू जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय को भेंट कर दें.संग्राहलय में उनके प्रदर्शनी स्थल पर यह लिखा जाएगा कि इसे किसने दान किया है.

सीएम से पहले अफसरों ने डाला डेरा

इससे पूर्व सीएम के दौरे को लेकर देवीपाटन मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह इमिलिया कोडर पहुंचे.डीएम अरविंद कुमार सिंह से सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल, मंच व हेलीपैड बनने की जगह आदि के बारे में जानकारी ली. डीआईजी ने एसपी केशव कुमार से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. मुख्यमंत्री शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel