23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM योगी ने स्थापित की कीर्तिमान, 6 साल में 100वीं बार काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

CM योगी आदित्यनाथ का पहले कार्यकाल से शुरू हुआ बाबा के दर्शन पूजन का यह क्रम लगातार दूसरे कार्यकाल में भी उसी प्रकार जारी है. हर बार उन्होंने बाबा विश्वनाथ के समक्ष विधि विधान से पूजन किया और प्रदेश में लोक कल्याण की कामना की.

वाराणसी . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते छह साल में वह 100 बार बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. उन्होंने शनिवार की सुबह अपनी हाजिरी का शतक लगाया और काशी विश्वनाथ से प्रदेश समेत देश दुनिया में शांति, सौहार्द के साथ जनकल्याण की कामना की. इसी के साथ योगी आदित्यनाथ बाबा के दरबार में हाजिरी का शतक लगाने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं.

2017 से ही जारी है बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन

साल 2017 में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली थी. इस दौरान जब भी वह काशी आए, बाबा के दरबार में हाजिरी जरूर लगाई. हर बार उन्होंने बाबा विश्वनाथ के समक्ष विधि विधान से पूजन किया और प्रदेश में लोक कल्याण की कामना की. पहले कार्यकाल से शुरू हुआ बाबा के दर्शन पूजन का यह क्रम लगातार दूसरे कार्यकाल में भी उसी प्रकार जारी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले छह साल हो चुके हैं. अब तक उन्होंने कुल 113 बार वाराणसी का दौरा किया है और इस दौरान बाबा के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई है.

विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ पूजा पाठ भी

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी का वाराणसी दौरा तेज हुआ है. किसी महीने में तो वह दो बार भी वाराणसी पहुंचे हैं. उनके हर दौरे का मकसद विकास कार्यों की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण तो होता ही है, लेकिन इससे भी पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में उपस्थिति दर्ज कर उन्हें जलाभिषेक करना भी होता है. उनके इस दौरे की वजह से ही वाराणसी में चहुंमुखी विकाससाफ तौर पर नजर आ रहा है.

योगी आदित्यनाथ का हर 21वें दिन रहता था वाराणसी दौरा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के इन 72 महीनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग हर 21वें दिन वाराणसी पहुंचते थे. 2017 में सत्ता संभालने के बाद से लेकर कार्यकाल के आखिर यानी मार्च 2022 तक उन्होंने कुल 74 बार भगवान विशेश्वर के दर्शन किए. वहीं लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उन्होंने 18 मार्च तक 12 बार बाबा का आर्शीवाद लिया था.

बाबा के प्रति अत्यधिक गहरा आस्था रखते हैं सीएम योगी

श्री काशी विश्वनाथ के अर्चक डॉ. नीरज कुमार पांडेय कहते हैं मुख्यमंत्री की बाबा के प्रति अत्यधिक गहरा श्रद्धा है. मुख्यमंत्री खुद सनातन धर्म के प्रति समर्पित हैं. वह जब भी यहां आते हैं, बाबा के दरबार में षोडषोपचार विधि से पूजन एवं रूद्र सूक्त से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करते हैं.

Also Read: पूर्वांचल क्षेत्र में नहीं हो रही आलू की खरीद, बड़े किसान भंडारण का चुन रहे विकल्प,किसानों को भविष्य की उम्मीद
बाबा विश्वनाथ ही नहीं काल भैरव मंदिर के दरबार में भी लगाया शतक

उन्होंने केवल बाबा विश्वनाथ ही नहीं, काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के भी दर्शन किए. इस मंदिर में भी दर्शन और पूजन का शतक शनिवार को लग गया. इस तरह वह इस मंदिर में भी सौ बार दर्शन पूजन करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार की सुबह बाबा काल भैरव मंदिर में विधि-विधान से पूजन किया और आरती की. शनिवार को काल भैरव मंदिर पहुंचे सीएम को देख एक छोटा बच्चा डमरु बजाने लगा. उसे देखकर सीएम योगी भी रूक कर बच्चे को दुलार किए और उससे बातचीत की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel