21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: मुरादाबाद में प्रियंका गांधी बोलीं-चौपट राजा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदला

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. करीब 15 साल बाद अपने ससुराल पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मुरादाबाद को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. एक चौपट राजा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदल दिया है.’

Priyanka Gandhi Visit in Moradabad: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. करीब 15 साल बाद अपने ससुराल पहुंचीं प्रियंका ने इस अवसर पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए कहा, ‘एक चौपट राजा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदल दिया है.’

वहीं, कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, ‘सबसे पहले आप सबका मेरे ससुराल में बहुत स्वागत. ससुराल वालों आपसे माफी चाहती हूं कि बहुत दिन बाद आयी हूं. आपके शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया. उनको खड़ा किया. बंटवारे के बाद मेरे ससुर जी के पिता मुरादाबाद आये. यहीं से कारोबार शुरू किया.’ मुरादाबाद की जनता से उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा 27 नवम्बर को #UPTET की परीक्षा हुई, 22 लाख युवाओं ने दो साल तक मेहनत की, पेपर फिर से आउट हो गया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार ने मुरादाबाद को विकसित करने का काम नहीं किया है. योगी सरकार ने इस पीतल नगर को अंधेर नगरी में बदल दिया है. यह सब चौपट राजा की वजह से हुआ है. टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मुद्दे की चर्चा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि परीक्षा का पेपर आउट हो गया. इसका मतलब यह हुआ कि भर्ती फिर से लटक गई. उन्होंने कहा, ‘यूपी में अबतक 12 परीक्षाओं के पेपर आउट हो चुके हैं. प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 लाख पद खाली पड़े हैं. इस तरह से पेपर आउट होगा तो उनपर भर्तियां कैसे होंगी. उन्होंने कहा, ”मैं एसे युवाओं से मिली हूं जो 6 साल से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं.’

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘इस वक्त किसान अपनी फसल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. मगर अन्ना पशुओं के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ नहीं किया.’ उन्होंने हाल ही में UPTET के पेपर लीक होने के लिए भी प्रदेश की भाजपा सरकार को घेर लिया. उन्होंने इसके साथ ही प्रदेश में योगी सरकार के दौरान लीक हुए पेपर्स की लंबी सूची गिना दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच चुनाव में विधानसभा सीट को लेकर किए जा रहे दावे झूठे हैं. कांग्रेस इस बार अपने परिणामों से सबको पछाड़ देगी.

Also Read: यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा की आज से शुरुआत, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी संभाल रही कमान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel