28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Infection: यूपी में बढ़े कोरोना केस, तीन दिन में 202 नये मामले सामने आये

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. मात्र 72 घंटे में ही मरीजों की संख्या 150 से बढ़कर 362 हो गई है. नोयडा, गाजियाबाद में सबसे तेजी से मरीज मिले हैं.

Lucknow: यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेज हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में 90 नये केस सामने आए हैं. जबकि बुधवार को 77 नये केस सामने आये थे. मंगलवार को नये केस संख्या 35 थी. बीते तीन दिनों में ही 202 नये केस मिल चुके हैं. वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 362 हो गई है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,11,314 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10,95,71,205 सैंपल की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 20,47,415 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,28,22,405 और दूसरी डोज 12,64,91,427 दी गयी है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,31,64,547 और दूसरी डोज 83,26,330 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 28,31,907 दी गयी थी. अब तक 25,49,750 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 30,61,86,555 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश में लगभग 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगायी जा रही है. इन टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. इसको देखते हुए सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel