25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के देवरिया जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, गांव में तनाव का माहौल, पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात

यूपी: देवरिया के रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत 6 लोगों की ईंट से कूंच कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गांव में तनाव का माहौल है.

यूपी के देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत 6 लोगों की ईंट से कूंच कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है. साथ ही मौके पर पीएसी भी पहुंच रही है.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव में यादव और ब्राह्मण परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. सोमवार सुबह सुबह 8.30 बजे किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर उनकी हत्या कर दी.

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है. वारदात के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. गांव में तनाव का माहौल है. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा गया. पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है.

Also Read: देवरिया: कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इनकी हुई है हत्या

  • प्रेम यादव (50)

  • सत्यप्रकाश दूबे (54)

  • किरन दूबे (52)

  • सलोनी दूबे (18)

  • नंदिनी दूबे (10)

  • गांधी दूबे (15)

  • इन्हें किया गया रेफर अनमोल दूबे (8)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel