Hindu Rashtra: राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन आयोजित किया गया है. इस महासम्मेलन में अयोध्या, काशी, मथुरा सहित देश भर के साधु-संत शामिल हुए थे. साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी धर्म संसद में मौजूद रहे. इस दौरान विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की ओर से हिन्दू समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा, 7 प्रस्ताव भी पारित किए.
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित
अयोध्या की हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने धर्म संसद को लेकर जानकारी दी कि इस आयोजन में देश भर के हिंदू समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर की गई हत्याएं बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण हैं. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए धर्म संसद में “हिंदू राष्ट्र” की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश नागरिक? हाई कोर्ट में आज केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब
यह भी पढ़ें- 33 निजी स्कूलों पर डीएम का एक्शन, ठोका लाख रुपए का जुर्माना, जानें मामला
ये प्रस्ताव हुए पारित
- सनातनी हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.
- हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ.
- मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विश्व हिन्दू रक्षा परिषद मंदिरों और हिन्दुओं की रक्षा के लिए कार्यालय खोला जाएगा.
- पश्चिम बंगाल में हुई मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर जून में सनातन यात्रा पश्चिम बंगाल से शुरू की जाएगी, जो कि कश्मीर तक जाएगी.
- सनातन की रक्षा करने वाले लोगों को सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- हिन्दू लड़कियां मुस्लिम से शादी न कर पाएं, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.
- लव जिहाद और लैंड जिहाद पर रोक लगान के लिए सनातनी सेना का निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मेट्रो नेटवर्क के मामले में यूपी सबसे आगे, इतने शहरों में मिल रही सेवा, 8 जिलों में प्रस्तावित