22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : एमटेक प्रथम वर्ष के एकेटीयू के छात्रों को सीधे पीएचडी प्रवेश, अकादमिक परिषद की बैठक में मंजूरी

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

लखनऊ. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष के एम टेक छात्रों को अपने पीएचडी कार्यक्रम में सीधे प्रवेश पाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. विश्वविद्यालय ने अपने पीएचडी अध्यादेश में बदलाव के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी. अब एमसीए धारकों को प्रथम श्रेणी ग्रेड के साथ सीधे प्रवेश प्राप्त करने की अनुमति मिल सकेगी. दो अन्य प्रस्ताव भी पास हुए हैं. अब पीएचडी छात्रों के लिए हर साल पंजीकरण कराने की आवश्यकता होगी. अनुसंधान डिग्री समिति की लगातार तीन बैठकों से अनुपस्थित रहने वाले शोधार्थियों के पंजीकरण को रद्द कर दिया जायेगा. शनिवार को एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी थी.

एसोसिएट प्रोफेसर के छह छात्र पंजीकृत होंगे

विश्वविद्यालय के पीएचडी अध्यादेश में बदलाव के तहत प्रथम श्रेणी में एमटेक और एमसीए धारक छात्र सीधे पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे लेकिन कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. एमटेक की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी और गेट के जरिए होगी. कोर्स वर्क पूरा करने के बाद निर्धारित ग्रेड मिलने पर पीएचडी में माइग्रेट करने का मौका दिया जाएगा.निर्धारित ग्रेड नहीं आने पर छात्र निर्धारित अध्यादेश के तहत एमटेक की पढ़ाई जारी रखेंगे. पीएचडी में माइग्रेट करने पर पीएचडी अध्यादेश की व्यवस्था लागू होगी. सहायक प्रोफेसर स्तर पर अधिकतम चार और एसोसिएट प्रोफेसर स्तर पर छह छात्र पीएचडी पंजीकृत हो सकते हैं.

बीटेक द्वितीय सेमेस्टर में योग और खेलकूद शामिल

पीएचडी छात्रों को प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा. साथ ही कार्यशाला आयोजित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को जल्द से जल्द लागू करने की भी मंजूरी दी. इसके अलावा एनईपी के संबंध में बोर्ड ऑफ स्टडीज का पुनर्गठन कर उसमें छात्रों को भी शामिल किया गया. बीटेक द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में योग और खेलकूद को शामिल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग फैकल्टी में इंटरनल क्वालिटी सेल यानी आईक्यूएसी के गठन के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel