26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farmers Day 2021: किसान सम्मान दिवस पर सीएम योगी बोले- 2014 से पहले आत्महत्या करने को मजबूर थे किसान

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने कृषकों/कृषि उद्यमियों/कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने बताया कि यूपी में बीजेपी सरकार ने किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का अभियान प्रारंभ किया.

Farmers Day 2021: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर लखनऊ में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कृषकों/कृषि उद्यमियों/कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि, हम सभी जानते हैं कि 2014 से पहले किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. लाखों किसान आत्महत्या कर चुके थे, लेकिन 2014 के बाद, किसान समर्थक नीतियों के कार्यान्वयन के साथ, आप परिणाम देख सकते हैं.

सीएम योगी ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश और किसानों के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए प्रदेश शासन की ओर से मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

‘पिछली सरकारों की किसान विरोधी सोच’

उन्होंने कहा कि, 2017 में जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी थी तब हमारे सामने कई चुनौतियां थी, पिछली सरकारों की किसान विरोधी सोच के कारण किसान खेती से पलायन करने के लिए मज़बूर था और जो लोग खेती करने के लिए मज़बूर थे वो कर्ज तले इतना दब जाते थे कि उनके सामने आत्महत्या एक मात्र विकल्प बचता.

बीजेपी के आने से किसानों को मिली राहत

सीएम योगी ने बीजेपी की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद हमने किसानों के 36,000 करोड़ तक के कर्ज माफ करके उन्हें राहत देने और उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का अभियान प्रारंभ किया. आज वर्षों से लंबित सिंचाई की परियोजनाएं पूरी की जा रहीं हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel