21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जौनपुर कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग, पेशी के लिए आए बंदी को अपराधियों ने मारी गोली, आरोपी को भीड़ ने पीटा

जौनपुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए दो बंदियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी है. इस घटनों में दोनों बंदियों को गोली लगी है. दोनों बंदी पेशी के लिए जौनपुर कोर्ट आए हुए थे. इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट परिसर मंगलवार को उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जब पेशी पर आए बंदियों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. हालांकि इस घटना में दोनों कैदी बाल-बाल बच गए हैं. दोनों बंदियों को पुलिस के सामने ही अपराधियों ने गोली मार दी.दोनों घायल बंदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और वकील ने गोली मारने वाले बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया. इसके बाद बदमाशों को जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी.

जौनपुर कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड के आरोपी मिथिलेश गिरी और सूर्यप्रकाश राय को जेल से पेशी के लिए दीवानी न्यायालय ले गई थी. सीजेएम कोर्ट में पेश करने जाते समय पुलिस अभिरक्षा में बदमाश ने दोनों बंदियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान दोनों बंदियों को गोली लग गयी. पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार जौनपुर के धर्मापुर बाजार में एक दुकान पर अंडा खाने के दौरान 6 मई 2022 को ठकुरची (धर्मापुर) निवासी बादल यादव और उतरगावां निवासी अंकित यादव को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था. गंभीर रूप से घायल बादल यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

Also Read: अलीगढ़ में कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
भीड़ ने गोली चलाने वाले बदमाशों को दबोचा

उस हत्याकांड में नामजद आरोपी सूर्य प्रकाश और मिथिलेश गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार को उसी मामले में दोनों की पेशी थी. उधर से बादल के भाई व अन्य गवाहों को भी गवाही के लिए बुलाया गया था. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सत्य प्रकाश और मिथिलेश को पुलिस लेकर न्यायालय जा रही थी. कोर्ट परिसर में पहुंचते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली मिथिलेश के पीठ में और दूसरी सत्य प्रकाश के हाथ में लगी है. गोली चलने की आवाज़ से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. इसके बाद भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel