26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ: कैंसर इंस्टीट्यूट में आग लगने पर मरीजों को रेस्क्यू कर दूसरी बिल्डिंग में किया शिफ्ट, जांच टीम गठित

सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक कैंसर इंस्टीट्यूट में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कर वहां भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कराया गया.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के ओटी ब्लॉक में आग लगने के प्रकरण की जांच बैठा दी गई है. यहां सोमवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. जैसे ही इस बारे में पता चला ओपीडी में आए मरीज आनन फानन में वहां से बाहर निकल आए. वहीं संस्थान के कर्मचारियों ने घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लग गई. आग लगने की वजह से हर तरफ धुआं फैल गया. फायर ब्रिगेड ने थोड़ी देर बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि आग बड़े हिस्से में नहीं फैल पाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस प्रकरण को लेकर कैंसर इंस्टीट्यूट प्रशासन ने जांच बैठा दी है, जिससे घटना की वजह सामने आ सके.

मरीजों और तीमारदारों में दहशत

राजधानी लखनऊ में चक गंजरिया स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे तल पर ओटी कॉप्लेक्स में सोमवार को धुंआ उठने लगा. इसकी सूचना कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी. वहीं फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ओटी ब्लॉक में उपस्थित मरीज, तीमारदारों और संस्थान कार्मिकों को एहतियात के तौर पर ओटी बिल्डिंग से आईपीडी बिल्डिंग में शिफ्ट कराया. इस वजह से कुछ घंटों के लिए सभी काम प्रभावित हो गए. वहीं, मरीजों और तीमारदारों में दहशत बैठ गई. सभी लोग ओपीडी बिल्डिंग से बाहर भागने लगे. वहीं सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार, एफएसओ मामचंद बड़गुजर, एसीपी गोसाईंगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी ज्ञानेद्र सिंह व एचसीएल चौकी प्रभारी संदीप शर्मा छह दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.

Also Read: UP Holidays List 2024: यूपी में अगले साल कुल 56 सरकारी अवकाश, योगी सरकार ने जारी किया कैलेंडर, देखें लिस्ट
सारा सामान जलकर राख

सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक कैंसर इंस्टीट्यूट में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कर वहां भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कराया गया. आग से दूसरे तल के सर्वर रूम में रखी बैटरियों समेत सारा सामान जलकर राख हो गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

कारणों का पता लगाने को जांच टीम गठित

बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण के संबंध में शुरुआती तौर पर पता चला है कि ओटी भवन स्थित यूपीएस रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ था. आग लगने के चलते चिकित्सा सेवा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है. कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन के मुताबिक, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. टीम मामले की पड़ताल करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel