21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fossils Park: सोनभद्र का 1400 मिलियन वर्ष पुराना फॉसिल्स पार्क यूनेस्को की सूची में होगा दर्ज

यूपी के सोनभद्र जिले में कैमूर वन अभ्यारण्य में ये 1400 मिलियन वर्ष पुराना फासिल पार्क (Fossils Park) है. 1933 में इसकी खोज जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने की थी. इसे दुनिया के बहुमूल्य फासिल पार्क में से एक कहा जाता है.

लखनऊ: सोनभद्र जिले के 1400 मिलियन वर्ष पुराने फॉसिल्स पार्क (Fossils Park) को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन ने तैयारी शुरू कर दी है. वनविभाग, बीएचयू व डोजियर बनाने वाली संस्था ने इसके लिए सोनभद्र (Sonbhadra UP) के फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण किया. यूपी के सोनभद्र में सलखन गांव के पास फॉसिल्स पार्क है. यहां शैवाल और स्ट्रोमेटोलाइट्स प्रकार के जीवाश्म हैं. अनुमान है कि ये जीवाश्म 1400 मिलियन वर्ष पुराने हैं. उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड ने इसके लिए द्रोनाह नामक संस्था का चयन किया है. इसी के तहत विशेष कार्याधिकारी, पर्यटन मुख्यालय आकाश प्रियदर्शी, द्रोनाह संस्था की डॉ. शिखा जैन, रिटायर्ड आईएफएस डॉ. वीबी माथुर, बीएचयू के टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रवीण राना और सल्खन फासिल्स के प्रभा​गीय वन ​अधिकारी ने सोनभद्र में फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण किया था.

चार राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है सोनभद्र
यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra UP) जिले से छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश की सीमाएं जुड़ती हैं. सोनभद्र प्राकृतिक रूप से आपार संभावनाएं संजोए है. मशहूर चंद्रकांता का विजयगढ़ किला भी यहीं है. सोनांचल और ऊर्जांचल के नाम से पहचाने जाने वाले इस जिले की तुलना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने स्विट्जरलैंड से की थी. यहां फॉसिल्स पार्क (Fossils Park) साल्खन गांव के पास रॉबर्ट्स गंज से 12 किमी दूर है. 25 हेक्टेयर में फैला पार्क दुनिया में सबसे बड़ा है.

क्या है फॉसिल्स
पृथ्वी पर अति प्राचीन जीव-जंतुओं के अवशेष चट्टानों या अन्य जगह संरक्षित हो जाती हैं. इन जीवों की हड्डियां, सीप आदि हजारों, लाखों साल तक संरक्षित रहते हैं. विभिन्न प्रकार के जीवाश्मों के निरीक्षण से पता चलता है कि पृथ्वी पर अलग-अलग कालों में भिन्न-भिन्न प्रकार के जीव जंतु हुए हैं. जीवाश्मों के अध्ययन से विकास यात्रा की जानकारी मिलती है. देश में चार जीवाश्म पार्क हैं. एक फॉसिल्स पार्क मंडला प्लांट फासिल नेशनल पार्क मध्य प्रदेश, शिवालिक फॉसिल्स पार्क हिमाचल प्रदेश, नेशनल फॉसिल्स वुड पार्क तमिलनाडु और इंद्रोदा डायनासोर फॉसिल्स पार्क गुजरात में है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel