27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी में 14 दिन का बच्चा हुआ प्रेग्नेंट! BHU के डॉक्टरों के उड़े होश, आपरेशन कर पेट से निकाले तीन भ्रूण

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सोमवार को ऑपरेशन कर 14 दिन के बच्चे के पेट से 3 भ्रूण बाहर निकाले हैं. सात डॉक्टरों की टीम को तीन घंटे की आपरेशन के बाद यह सफलता मिली.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सोमवार को ऑपरेशन कर 14 दिन के बच्चे के पेट से 3 भ्रूण बाहर निकाले हैं. सात डॉक्टरों की टीम को तीन घंटे की आपरेशन के बाद यह सफलता मिली. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का जन्म के समय वजन 3.3 किलोग्राम था, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब उसका वजन 2.8 किलोग्राम हो गया है. बातचीत में बीएचयू के डॉ. शेत कच्छप ने बताया कि मऊ जिले के रहने वाले दम्पति अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर बीएचयू आए थे. इस बच्चे को सूजन और सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती किया गया था. बच्चे का जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो उसके पेट में भ्रूण का पता चला. उसके बाद सीटी स्कैन के जरिए इस पर मुहर लगी. बच्चे को पीलिया भी था.

5 लाख में से 1 बच्‍चे में होती है समस्या

तीन दिन ट्रीटमेंट के बाद सोमवार को सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया. इस दौरान निकाले गए भ्रूण अलग-अलग अवस्था में पाए गए.डॉ. ग्रीष्मा ने बताया कि ये बीमारी बहुत ही असाधारण है. 5 लाख लोगों में 1 बच्चे में ऐसी समस्या देखी जाती है. बच्चे के पेट मे भ्रूण उसकी मां की प्रेग्नेंसी के दौरान ही आ जाता है, जो कि विकसित नहीं होता है. इतने छोटे बच्चे के पेट में 3 भ्रूण की मौजूदगी के कारण आंते और मूल पित्तवाहिनी दबी थी. इसके कारण आपरेशन करना बहुत ही कठीन था. बच्चा अभी शल्य विभाग के देखरेख में है, और खतरे से बाहर है. इस आपरेशन का खर्च आम तौर पर लाखों में होता है मगर बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में यह निशुल्क किया गया है. इस ऑपरेशन में डॉ. रुचिरा के अगुवाई में डॉ. शेत कच्छप, डॉ. चेतन, डॉ. ग्रीष्मा के अलावा एनस्थीसिया डॉ. अमृता, डॉ. आभा और रितिक ने सहयोग किया. आपको बता दें कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में निशुल्क में इस बच्चे का ऑपरेशन किया गया है.

Also Read: वाराणसी: BHU में आई फ्लू वायरस की चपेट में आए 50 छात्र, परीक्षाएं टलीं, विश्वविद्यालय ने जारी की एडवाइजरी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel