28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उन्नाव के ननिहाल में मनाई जा रही अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती, गांव में मेला भी लगा

दूसरे दिन शुक्रवार को गांव के लोगों और गणमान्यों ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपने नाती को याद किया. चंद्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी जीवन पर चर्चा की.

Chandrashekhar Azad Jayanti: उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित बदरका गांव में शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती समारोह चल रहा है. तीन दिवसीय समारोह के तहत आजाद स्मारक स्थल पर गुरुवार को मेले का शुभारंभ हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को गांव के लोगों और गणमान्यों ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपने नाती को याद किया. चंद्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी जीवन पर चर्चा की.

चंद्रशेखर आजाद की तीन दिवसीय जयंती समारोह का आठ जनवरी को समापन होगा. यह गांव शहीद चंद्रशेखर आजाद का ननिहाल है. आजाद की माता जगरानी देवी यहीं की रहने वाली थीं. हर साल 6 जनवरी से तीन दिन तक जयंती समारोह का आयोजन होता है. इस दौरान एक बड़ा मेला भी लगता है.

Undefined
उन्नाव के ननिहाल में मनाई जा रही अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती, गांव में मेला भी लगा 3

गांव वालों का कहना है कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म यहीं पर हुआ था. चंद्रशेखर आजाद के पिता पंडित सीताराम तिवारी इसी जिले के बैसवारा क्षेत्र के थे. उन्होंने मध्यप्रदेश में अलीराजपुर रियासत में नौकरी की. बाद में भांबरा गांव में आकर बस गए. वहीं चंद्रशेखर का बचपन बीता. देशभर में आजाद जयंती 23 जुलाई को मनाई जाती है. बदरका गांव वाले अपने नाती की जयंती सात जनवरी को मनाते हैं.

Also Read: अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा अलीगढ़ का 400 किलो का ताला, 26 जनवरी की परेड में शामिल करने की गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel