27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : गैंगस्टर अमित कसाना की 17.23 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी जब्त

उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 14 (1) गैंगस्टर, माफिया और अपराधियों और उनके सहयोगियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए अवैध संपत्तियों की कुर्की की अनुमति देती है.

लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर अमित कसाना के 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के घर और दुकानों सहित “गलत तरीके से कमाई गई संपत्तियों” को जब्त कर लिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर अमित कसाना,रणदीप भाटी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. लूट, जबरन वसूली, अपहरण और हत्या के तीन दर्जन से अधिक मामलों में शामिल है. अतिरिक्त डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार ने कहा,” गौतम बौद्ध नगर पुलिस आयुक्त (लक्ष्मी सिंह) ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 14 (1) के प्रावधानों के तहत अमित कसाना से संबंधित अचल संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे “.

गाजियाबाद के असालतपुर में 14 करोड़ का घर सीज 

अतिरिक्त डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार ने बतासा कि आज आदेशों के अनुपालन में, गाजियाबाद के रिस्तल गांव में स्थित 3 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का दो मंजिला घर और गाजियाबाद के असालतपुर गांव में 14 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का एक घर और कुछ दुकानें कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार कुर्क की गई हैं. पुलिस के मुताबिक, कुर्क की गई अचल संपत्तियों की कुल कीमत 17.23 करोड़ रुपये है.

Also Read: ट्रांसफर के बाद रिलीव न करने से नाराज टीचरों ने लखनऊ में डेरा डाला,मांग पूरी कराने को शिक्षा भवन के बाहर अड़े
बड़े अपराधियों पर बड़ा एक्शन जल्द

अमित कसाना पुत्र सतवीर ग्राम रिस्तल का निवासी है. अमित कसाना गैंग 298 का सक्रिय सदस्य है. अमित कसाना पर करीब 3 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने बताया कि यह अमित पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाही की गई है.गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टरों को ठिकाने लगाने के लिए इसी तरह से कड़ी कर्रवाई जारी रहेगी. जल्द ही और बड़े अपराधियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है. कानून हाथ में लेने वाले अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel