21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉडी के उस पार्ट को छुआ, यौन संबंध के लिए दबाव बनाया, पैसे मांगे , गाजियाबाद पुलिस पर लगे हैं आरोप, एक सस्पेंड

एक महिला का जो गाजियाबाद के एक पार्क में जब मंगेतर के साथ बैठी और पुलिस ने उसका उत्पीड़न किया. इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

गाजियाबाद : ” हमने डर की वजह से उनसे माफी भी मांगी और उनके पैर भी पड़े. लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा. सिपाही राकेश कुमार ने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया और मुझे अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. उसने मेरे साथ छेड़छाड़ किया और मेरे प्राइवेट पार्ट को भी छुआ.”

यह कहना है उस महिला का जो गाजियाबाद के एक पार्क में जब मंगेतर के साथ बैठी और पुलिस ने उसका उत्पीड़न किया. गाजियाबाद पुलिस के जिन पुलिसकर्मियों पर महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया उनमें एक को निलंबित कर दिया गया है.

गाजियाबाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस वाले और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था.महिला के मंगेतर के साथ बदसलूकी करने के साथ ही अवैध वसूली भी की गई थी. इस मामले में पीड़ित महिला ने 28 सितंबर को गाजियाबाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार घटना 16 सितंबर की है.एफआईआर में महिला ने जो आरोप दर्ज कराए हैं उसके अनुसार वो (महिला)दोपहर के वक्त अपने मंगेतर के साथ एक पार्क में घूमने गई थीं. तभी वहां पुलिस की बाइक पर दो पुलिस कर्मी और सादे कपड़ों में एक अन्य व्यक्ति पहुंचा. आरोप है कि तीनों ने इस जोड़े (कपल) को डराया – धमकाया . महिला के मंगेतर को थप्पड़ भी मार दिया. इसके बाद पुलिस वालों ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग भी की.

पेटीएम पर एक हजार रुपये लेने के बाद कपल को जाने दिया

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम राकेश कुमार और दिगंबर हैं. शिकायत में कहा गया है कि राकेश कुमार ने महिला को संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. उनमें से एक ने कथित तौर पर साढ़े पांच लाख रुपये की मांग की. तीन घंटे तक कपल को रोक कर उन्हें परेशान किया गया. आखिरकार, पेटीएम पर एक हजार रुपये लेने के बाद कपल को जाने दिया गया.

Also Read: pm kisan nidhi yojana 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने को योगी सरकार पूरे यूपी में अभियान चलाएगी

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel