26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Smuggler: लखनऊ एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना, 30 सोना तस्कर चकमा देकर फरार

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग और सीआरपीएफ को चकमा देकर सोना तस्करों (Gold Smuggler) के फरार होने का मामला सामने आया है. इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है. शारजाह से लगभग चार करोड़ रुपये का सोना लेकर पहुंचे 30 तस्कर (Gold Smuggler) पुलिस और कस्टम को चकमा देकर फरार हो गए. कस्टम ने इस सभी को संदेह के आधार हिरासत में लिया था. लेकिन ये एयरपोर्ट परिसर से फरार हो गए. इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मचा है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

शारजाह की फ्लाइट से आए थे सभी
बताया जा रहा है कि मंगलवार को शारजाह से आने वाली फ्लाइट से तस्करों (Gold Smuggler) का एक समूह करोड़ों का सोना लेकर आ रहा था. इन तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया. सूचना था कि लगभग 30 लोग लगभग चार करोड़ का सोना लेकर लखनऊ आ रहे हैं. जब फ्लाइट पहुंची तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सभी संदिग्ध सोना तस्करों को हिरासत में ले लिया. इनके सामान की जांच की जा रही थी. इसी बीच ये तस्कर एयरपोर्ट परिसर से फरार हो गए. पहले एयरपोर्ट प्रशासन और कस्टम ने इस मामले की चर्चा नहीं की. लेकिन जब तस्कर नहीं मिले तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एक तस्कर की तबीयत बिगड़ी तो सब हुए फरार
शारजाह से लखनऊ (Lucknow Airport) पहुंचे इन तस्करों (Gold Smuggler) से कस्टम कई घंटे तक पूछताछ करती रही. अचानक एक तस्कर की तबीयत बिगड़ी, इसी का फायदा उठाकर सभी 30 तस्कर फरार हो गए. बुधवार को जब कस्टम विभाग ने सरोजनी नगर थाने में एफआईआर कराई तब इसका खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि सोना तस्कर रामपुर टांडा के रहने वाले हैं. एयरपोर्ट से लेकर पूरे रूट के सीसीटीवी भी भी खंगाले जा रहे हैं. फ्लाइट कंपनी से भी यात्रियों की जानकारी मांगी जा रही है.

Also Read: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी रजीव नयन गिरफ्तार

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel