21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Har Ghar Tiranga: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में यूपी में फहराएंगे 4.5 करोड़ राष्ट्रध्वज, सीएम योगी के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने प्रदेश में 31 जुलाई तक झंडे बांटने के निर्देश दिए हैं. ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का विशेष अभियान आयोजित होगा.

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में यूपी में 4.5 करोड़ राष्ट्रध्वज फहराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है. हर भारतवासी को इससे जुड़ना चाहिए. लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. भारत सरकार ने इसके लिए https://harghartiranga.com पोर्टल तैयार किया है. यहां भी अपने ध्वज की फोटो पोस्ट की जा सकती है.

पीएम मोदी ने दी है स्वतंत्रता सप्ताह की प्रेरणा

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 11 से 17 अगस्त की अवधि को स्वतंत्रता सप्ताह’ के रूप में आयोजित किया जाना है.‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का विशेष अभियान आयोजित होगा. सभी आवासों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण हो. सभी अमृत सरोवरों पर झंडा फहराया जाए.

एनसीसी-एनएसएस की मदद से निकाली जाए  तिरंगा यात्रा: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी, एनएसएस व अन्य स्वयंसेवी संगठन की मदद से तिरंगा यात्रा निकाली जाए. स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता कराई जाए. स्वतंत्रता सप्ताह में हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए. प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए.

शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड बजाएगा राष्ट्र भक्ति गीत

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह’ की अवधि में हर शहीद स्मारक पर प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा पुलिस बैंड राष्ट्र भक्ति गीत बजाएं. स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए. गांव और शहर में स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए. पार्कों को सजाया जाए. मंत्रियों के स्तर पर बेसिक, माध्यमिक, प्राविधिक, व्यावसायिक व उच्च शिक्षा विभाग जनपद, ब्लॉक स्तर तक तत्काल तैयारियों की समीक्षा कर की जाए.

झंडा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी डीएम की

सीएम ने कहा कि लोगों को झंडा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जनसेवा केंद्रों, तहसील/ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पेट्रोल पंप, एलपीजी सेंटर, जिलों के विकास भवन, नगर निगम, नगर पालिका, अर्बन लोकल बॉडी, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेंस की मदद ली जाए. रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, निगम पार्षद, बीट कॉन्स्टेबल, शिक्षा मित्र आदि के माध्यम से भी घरों में झंडा बंटवाया जा सकता है. जिलाधिकारी इन कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे.

एमएसएमई उपलब्ध कराएगा 2 करोड़ झंडे

सीएम योगी ने कहा बड़ी से संख्या में ध्वज तैयार करने हैं, ऐसे में समय का ध्यान रखना होगा. इसके लिए स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केंद्रों का सहयोग लिया जाए. एमएसएमई के माध्यम से 02 करोड़ झंडे उपलब्ध कराए जाएंगे. 31 जुलाई 2022 तक सभी जनपदों में राष्ट्रध्वज उपलब्ध करा दिए जाएं.

राष्ट्र ध्वज संशोधित झंडा संहिता 2021 का रखा जाएगा ध्यान

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्र ध्वज संशोधित झंडा संहिता 2021 के अनुसार ही तैयार हों. राष्ट्र ध्वज हमारी ‘अस्मिता’ का प्रतीक है. हमारी आन, बान, शान का प्रतीक है. अतः राष्ट्रध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए. लोगों को नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए.

बैठक में डिप्टी सीमए केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel