22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 75 जिलों में दो दिवसीय मॉक ड्रिल शुरू

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों में वायरस से बचाव के लिए अस्पतालों में तैयारियों को जायजा लेने के लिए आज मंगलवार से दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों में वायरस से बचाव के लिए अस्पतालों में तैयारियों को जायजा लेने के लिए आज मंगलवार से दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन कि जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों, अपर स्वास्थ्य निदेशकों व सीएमओ को निर्देश जारी किए थे. मॉक ड्रिल के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मॉक ड्रिल के दौरान यह अधिकारी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, कंसंट्रेटर, दवाओं की उपलब्धता, ड्यूटी रोस्टर आदि देखेंगे.

कानपुर में कोरोना मॉक ड्रिल आज और कल परखेंगे तैयारी

वहीं कानपुर में सोमवार को कोरोना के दो नए मामले आए हैं. अब शहर में कोविड मरीजों की संख्या 21 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 15 हो गए. तैयारियों का आकलन करने के लिए शहर में मंगलवार और बुधवार को मॉकड्रिल होगी. हैलट के मैटरनिटी विंग और कांशीराम अस्पताल में मंगलवार सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच मॉक ड्रिल होगी. कांशीराम में राज्य के नोडल अधिकारी ऋषि सक्सेना तो हैलट में डब्ल्यूएचओ के अधिकारी जायजा लेंगे. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, सरसौल, घाटमपुर, भीतरगांव, पतारा, बिधनू, ककवन, बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिठूर में मंगलवार से बुधवार को अभ्यास होगा. सीएचसी में एसीएमओ रैंक के अधिकारी माकड्रिल का जायजा लेंगे और शासन को रिपोर्ट भेजेगें. कानपुर के सीएमओ डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शासन ने पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं. शहर में कोरोना की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल होगा. किसी भी तरह की कोई खामी नहीं मिले, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट किया गया है.

Undefined
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 75 जिलों में दो दिवसीय मॉक ड्रिल शुरू 4
सुरक्षित प्रसव के लिए कोविड जांच जरूरी

कोविड-19 वायरस एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, ऐसे में प्रसूताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कोविड जांच को जरूरी कर दिया गया है. इसी कड़ी में डफरिन अस्पताल और हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल से चार प्रसूताओं के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गए हैं. गर्भवती के समुचित देखभाल और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के प्रति जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा. डीएम विशाख जी ने सोमवार को इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण करके रिव्यू किया. डीएम ने कहा कि पॉजीटिव कोविड केसों की ट्रेसिंग कराकर उनकी सैम्पलिंग कराई जाए.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Also Read: Corona Cases: यूपी में फिर फैलने लगा कोरोना, गौतमबुद्धनगर-लखनऊ में सबसे ज्यादा मिले पॉजिटिव, जानें ताजा अपडेट अलीगढ़ जिला अस्पताल में कोविड-19 को लेकर हुआ मॉक ड्रिल
Undefined
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 75 जिलों में दो दिवसीय मॉक ड्रिल शुरू 5

अलीगढ़ में कोरोना को लेकर मंगलवार को मलखान सिंह संयुक्त चिकित्सालय में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान कोविड-19 को लेकर अस्पताल में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. एडी हेल्थ साधना राठौर ने कोविड-19 ने सभी वार्डो, ऑक्सीजन प्लांट इसके अलावा टेलीमेडिसिन कक्ष को चेक किया गया. एडी हेल्थ ने बताया कि जिले में अभी तक सात कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनको होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, स्टाफ ड्यूटी रोस्टर इसको चेक किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक है. कोविड के मरीजों को लेकर तैयारियां पूरी है. अभी किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है. लेकिन अगर मरीजों की हालत बिगड़ती है तो उसको लेकर तत्काल सारी तैयारियां हैं. हाला की तैयारियों की बात तो ठीक है लेकिन अस्पतालों में भारी भीड़ उमड़ रही है और देखने को मिला है कि 2 गज की दूरी और मास्क लोग नहीं पहन रहे हैं. जिसके बारे में अस्पताल पहुंचने पर मरीजों और तीमारदारों को सलाह दी जानी चाहिए.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel