24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाक तनाव के बीच चौकस यूपी पुलिस, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

India Pakistan Conflict: शुक्रवार को पुलिस आयुक्त लखनऊ की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त पुलिसकर्मियों की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी है. इस संबंध में बुधवार को यूपी डीजीपी की तरफ से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस आयुक्त लखनऊ की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त पुलिसकर्मियों की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. यह आदेश संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा की तरफ से जारी किया गया है.

पुलिसकर्मियों की तत्काल प्रभाव से छुट्टियां बंद

पुलिस आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि पुलिस कर्मियों की तत्काल प्रभाव की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है. जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर हैं उन्हें वापस बुला लिया जाए. हालांकि, यह आदेश विशेष परिस्थितियों में छुट्टी पर चल रहे लोगों पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा, आदेश में यह भी कहा गया है कि कमिश्नरेट स्तर का कोई भी अधिकारी छुट्टियों की मंजूरी नहीं देगा. ऐसे में अग्रिम आदेश तक छुट्टी की लेने के लिए पुलिस उपायुक्त की मंजूरी लेनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- महाराजा सुहेलदेव से महाराणा प्रताप तक, राजभर के बाद अखिलेश की ठाकुर वाली पॉलिटिक्स

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बदला लखनऊ के इस फेमस चौराहे का नाम

Up Police Leave Cancelled
Up police leave cancelled

यूपी के कई जिलों में पुलिस की गस्त

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और भारत पर जवाबी कार्रवाई की कोशिश में लगा हुआ है. इसी के चलते प्रदेश में सरकार की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है और रिहायशी इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है. इसके अलावा, नेपाल से सटे इलाकों पुलिस मुस्तैद हो गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस पैदल गस्त भी लगा रही है.

यह भी पढ़ें- “पाकिस्तान कराह रहा है” सीएम योगी ने जताया सेना पर भरोसा, सोशल मीडिया अफवाहों से बचने की अपील

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel