23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-इंग्लैंड मैच के लिए ऐसे पहुंचें इकाना स्टेडियम,जानें पार्किंग-रूट डायवर्जन, 600 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात

इकाना स्टेडियम के लिए चारबाग बस स्टेशन से, इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन से, ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से, अवध बस स्टेशन कमता व स्कूटर इंडिया कानपुर रोड से ई बसों को चलाया जाएगा. दूसरी ओर क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसें शहीद पथ से नहीं गुजरेंगी. इसके लिए दस रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर लखनऊ में खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. इस मैच को देखने के लिए कई वीआईपी पहुंचेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों से लेकर विदेश से भी लोग इस मैच को देखने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. ऐसे में दर्शकों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों की संख्या में अन्य मैच की तुलना में इजाफा किया गया है. रात साढ़े आठ बजे के बाद किसी को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेग. स्टेडियम एक एक बार बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगाा. इसके साथ ही दर्शकों की भीड़ के मद्देनजर यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. इसके साथ ही दर्शकों की सुविधा के लिए ऑटो, टेंपो व टैक्सी के लिए पुलिस मुख्यालय, यूपी 112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे अस्थाई पिक एंड ड्रप स्टैंड बनाया गया है. चालक यहां पर सवारी उतार व बिठा सकेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक रविवार को सुबह आठ बजे से मैच की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा. इस मैच में भी खेल शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा.

इकाना स्टेडियम में मैच को लेकर इस तरह से रूट डायर्वजन लागू

Also Read: इकाना स्टेडियम: लाल मिट्टी की पिच पर होगा मैच, घास हटवाने के बाद बनेगा बड़ा स्कोर-कहर बरपाएंगे तेज गेंदबाज
सिटी बस-ऑटो, ई-रिक्शा के लिए नियम

  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पुलिस मुख्यालय, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे. पुलिस मुख्यालय से उल्टी दिशा होकर ये वाहन अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जा सकेंगे.

  • मैच के दौरान करीब 50 सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रूकेगी. इन्हें सड़क के दाएं तरफ से संचालित किया जाएगा.

  • सुलतानपुर रोड पर सवारी उतारने और बिठाने पर प्रतिबंध रहेगा. ये वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे.

  • ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है. इनका संचालन सर्विस रोड पर भी मैच के दिन नहीं होगा. इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर नहीं चलेंगे.

  • सुलतानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा भी बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे.

  • अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बिठाएंगे.

  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे. इसके बाद पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे.

  • कैब और किराए के अन्य वाहन हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बिठाएंगे न ही उतारेंगे.

  • एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतार सकेंगे.

  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन पीएचक्यू के पीछे पिक एंड ड्रॉप स्टैंड पर सवारी उतारेंगे.

एकल दिशा मार्ग

हुसड़िया अंडरपास से मलेशेमऊ अंडरपास, मलेशेमऊ से एसएसबी अंडर पास और शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा. प्लासियो अंडरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेंगे. लेकिन, वापसी नहीं होगी. अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग रहेगा.

इकाना स्टेडियम के लिए यहां से मिलेगी 50 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा

भारत व इंग्लैंड का विश्वकप मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों की सुविधा के लिए पांच जगहों से इकाना स्टेडियम के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. ये बसें मेट्रो स्टेशन से भी लिंक होंगी, जिससे यात्री सीधे मेट्रो तक जा सकेंगे. सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन की ओर से बसों का रूट प्लान जारी किया गया, जिसके अनुसार शहर के पांच बड़े स्थानों से सीधे इकाना स्टेडियम तक सिटी बसें अपडाउन करेंगी. 50 ई बसें कमता से कानपुर रोड वाया शहीद पथ, इकाना स्टेडियम के लिए चलेंगी. यह बसें रविवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट मैच समाप्ति तक चलेंगी. इसमें 20 बसों को इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चलाया जाएगा.

इकाना स्टेडियम के लिए चारबाग बस स्टेशन से, इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन से, ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से, अवध बस स्टेशन कमता व स्कूटर इंडिया कानपुर रोड से ई बसों को चलाया जाएगा. दूसरी ओर क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसें शहीद पथ से नहीं गुजरेंगी. इसके लिए दस रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह कर्मचारी बसों के डायवर्जन रूटों से गुजरना सुनिश्चित करेंगे. कर्मियों की ड्यूटी सुबह आठ से शाम चार बजे तक शाम चार बजे से रात 12 बजे तक रहेगी.

इकाना स्टेडियम के पास नहीं खड़े किए जा सकेंगे वाहन

गाड़ी के पास धारक अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिह्नित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. यही नहीं, जिनके पास वाहन के पास उपलब्ध नहीं हैं वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर ही जाएंगे. इनमें से पहले पहुंचने वाले 1000 वाहन स्वामियों को प्लासियो मॉल में पार्किंग दी जाएगी. इसके बाद लोग वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग करेंगे. सभी दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे. वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे. स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क नहीं किया जाएगा.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel