26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: दिवाली पर घर आना मुश्किल, ट्रेनों में कंफर्म सीट के लिए मारामारी, आसमान छू रहा हवाई किराया

Indian Railways: दीपावली पर दिल्ली और मुम्बई से लखनऊ आने वालों को अभी से विकल्प देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है. कंफर्म सीटों के लिए मारामारी है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 215 व मुम्बई की गाड़ियों में यह 322 तक पहुंच गई है.

Lucknow News: दीपावली का पर्व अपनों के साथ मनाने के लिए रेलवे रिजर्वेशन करा रहे लोगों को अभी से बड़ा झटका लगा है. लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट जहां काफी बढ़ गई है, वहीं कई में नो रूम की स्थिति है. कंफर्म सीटों के लिए अभी से बेहद मारामारी देखने को मिल रही है. ऐसे में दिल्ली मुंबई और इस रूट पर काम करने वाले लोगों के लिए लखनऊ में दीपावली पर घर आना काफी मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही फ्लाइट का किराया भी आसमान छू रहा है. ऐसे में दीपावली पर घर आने के लिए लोगों को ज्यादा जब ढीली करनी पड़ेगी.

स्पेशल ट्रेनों व तत्काल कोटे की सीटों का ही सहारा

दीपावली पर दिल्ली और मुम्बई से लखनऊ आने वालों को अभी से विकल्प देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है. कंफर्म सीटों के लिए मारामारी है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 215 व मुम्बई की गाड़ियों में यह 322 तक पहुंच गई है. ऐसे में लोगों को स्पेशल ट्रेनों व तत्काल कोटे की सीटों का ही सहारा है. लोगों का कहना है कि फेस्टिवल सीजन में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे की ओर से किया जाना चाहिए. त्योहार के वक्त बड़ी तादाद में लोग दूसरे शहरों से अपने घर लौटते हैं. ट्रेनों में जगह नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाना चाहिए. साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने पर भी फैसला हो.

लखनऊ मेल में वेटिंग 200 के पार

दिल्ली से लखनऊ आने वाली एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 9 नवंबर को 77, 10 नंवबर को रिग्रेट और 11 नवम्बर को 54 वेटिंग की स्थिति है. लखनऊ मेल की स्लीपर में 114, 209, 215 वेटिंग, थर्ड एसी में 94, 205, 72 वेटिंग पहुंच गई है. हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 199, 200, 20 वेटिंग है तथा ऐसे ही सद्भावना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पंजाब मेल आदि में वेटिंग चल रही है. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में 71, 130, 152, थर्ड एसी में 44, 61, 66 वेटिंग है. अयोध्या एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में वेटिंग 69, 129, 145 तथा थर्ड एसी में 34, 68, 39 वेटिंग है. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 34, 73, 80 वेटिंग है.

Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मेरठ RRTS के प्रवेश द्वार पर 750 एकड़ की टाउनशिप को मंजूरी, यहां रूट डायवर्जन लागू
पुष्पक एक्सप्रेस में 300 से ज्यादा वेटिंग

इसी तरह मुम्बई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में नौ, दस, 11 नवंबर को स्लीपर में 224, 322, 315 तथा थर्ड एसी में 152, 205, 193 वेटिंग है. अवध एक्सप्रेस स्लीपर में 223, 240, 216 व थर्ड एसी में 75, सौ, 56 वेटिंग है. कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 115, 145, 148, थर्ड एसी में 77, सौ, रिग्रेट है. एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर में 119, 149, 132 व थर्ड एसी में रिग्रेट चल रहा है.

रेलवे 15 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में

दिल्ली और लखनऊ से दीपावली और अन्य पर्व के मौके पर लखनऊ आने वालों के लिए कंफर्म सीटों की भारी कमी को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 15 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे के मुताबिक इनसे यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही लखनऊ के पास तत्काल कोटे की करीब पांच हजार सीटें हैं, जो दिल्ली और मुंबई सहित अन्य रूटों पर दौड़ने वाली ट्रेनों में हैं. इन तत्काल कोटे की सीटों से भी यात्रियों को राहत मिलेगी.

फ्लाइट से आना हुआ और महंगा

ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिलने की स्थिति में जो यात्री फ्लाइट से आने का विकल्प तलाश रहे हैं, उन्हें इसके लिए काफी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइटों का 9, 10 और 11 नवंबर को किराया 4798 रुपए से 6478 रुपए के बीच है. इसी तरह मुंबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट का किराया 8755 रुपए से लेकर 11952 रुपए तक है. सामान्य तौर पर मुंबई की उड़ानें पांच हजार रुपये तक मिल जाती हैं. वहीं दिल्ली का किराया तीन हजार रुपए रहता है. त्योहारों के मौके पर ज्यादा डिमांड होने के कारण किराया कई गुना बढ़ गया है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel