25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Mandir: कंगना रनौत ने किए रामलला के दर्शन, बोली- वेटिकन सिटी की तर्ज पर सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा अयोध्या

कंगना रनौत ने कहा कि आखिरकार इस भूमि पर हमारे जो सबसे बड़े नायक, हमारे पूजनीय श्रीराम जहां पैदा हुए हैं, जो उनकी जन्मभूमि है, जहां सीता जी की रसोई थी, जहां राजा दशरथ का महल था, जिस जमीन से करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. वहां एक भव्य मंदिर बन रहा है.

Kangana Ranaut Ayodhya Visit: मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन पूजन किए इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें पीले रंग की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. इसके बाद कंगना ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण को भी देखा. कंगना ने राम मंदिर के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए थे. वहीं राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखने के दौरान उन्होंने वहां इंजीनियर से पूरी जानकारी की और राम मंदिर से जुड़ी एक-एक बात को काफी बारीकी से समझा. कंगना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों के सामने इस मंदिर को बनता हुआ देख रहे हैं. इस मंदिर के लिए हिन्दुओं ने सदियों तक संघर्ष किया है. कंगना रनौत ने कहा कि 600 सालों बाद रामलला का मंदिर बन रहा है, ये हिन्दुओं का कई सदियों का संघर्ष है, ये सौभाग्यपूर्व दिन हमारी जनरेशन को देखने को मिल रहा है.

कंगना रनौत ने कहा कि मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट भी लिखी है, जिसमें बताया है कि कितने सारे लोगों महान लोगों की तो इस मंदिर को देखने के लिए जान भी चली गई है. कितने सारे हमारे कारसेवकों ने जान दी है, कितने लोगों ने इस केस को लड़ा है. ये छह सौ साल का संघर्ष है, लेकिन आज जब ये हो पा रहा है तो मोदी सरकार की वजह से हो पा रहा है. हमारे जो योगी जी हैं उन्होंने भी इस केस में बहुत संघर्ष किया है.

करोड़ों हिन्दुओं की जुड़ी हुई हैं भावनाएं

कंगना रनौत ने कहा कि आखिरकार इस भूमि पर हमारे जो सबसे बड़े नायक, हमारे पूजनीय श्रीराम जहां पैदा हुए हैं, जो उनकी जन्मभूमि है, जहां सीता जी की रसोई थी, जहां राजा दशरथ का महल था, जिस जमीन से करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. वहां एक भव्य मंदिर बन रहा है, जैसे ईसाईयों के लिए रोम है वेटिकन में वैसे ही ये हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थान बनेगा और ऐसा भव्य मंदिर देखेंगे जिसकी सदियों-सदियों हिन्दू कामना करते आए हैं.

कंगना रनौत ने मंदिर की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारे देश का भव्य चिह्न बनेगा, पूरे विश्व में हमारे सनातक संस्कृति का प्रतीक बनेगा. ये दिन 22 जनवरी को आ रहा है जब प्रधानमंत्री यहां आएंगे और मेरी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की भूमिका है जो भारतीय वायुसेना पर आधारित है उसके लिए हम आए हुए हैं.

पीएम मोदी 22 जनवरी को करेंगे रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा

पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम से मुलाकात करके, उन्हें निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज पेजावर मठ उडुपी कर्नाटक, स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज पुणे, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी कि भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे.

ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य

ट्रस्ट के ट्वीट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि आज मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं. मन अत्यंत भावुक और कृतज्ञ है. भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है. यह मेरे प्रभु श्री राम की कृपा ही है कि मुझे इस ऐतिहासिक, अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel