23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kannauj Raid: प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा- एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां छापा भाजपा की खिसियाहट

राम गोपाल यादव ने कहा छापे का समय बताता है कि भाजपा की नीयत ठीक नहीं है, सब कुछ उसी के इशारे पर हो रहा है, जनता जानती है कि भाजपा जाने वाली है

Kannauj Raid: समाजवादी पार्टी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व राज्य सभा सदस्य प्रो. राम गोपाल यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली से जारी एक बयान में कहा कि कन्नौज एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां छापा खिसियाहट में डाला गया है.

आयकर अधिकारियों ने छापों का जो समय चुना है, वह बताता है कि उनकी नीयत ठीक नहीं है. सब कुछ भाजपा के इशारे पर हो रहा है. जनता जानती है कि भाजपा जाने वाली है. कानपुर में इत्र व्यवसायी पियूष जैन के यहां छापा पड़ने के बाद पता चला कि वह तो भाजपाई है. मामला ज्यादा बढ़ा तो उसे टर्नओवर बताकर रफादफा कर दिया गया.

प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता के बढ़ते रुझान और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभाओं में उमड़ते जनसैलाब से डरी हुई है. हर तरफ से संकेत मिल रहे हैं कि योगी जी जाने वाले हैं, उनकी विदाई और अखिलेश यादव की सत्ता में वापसी तय है. भाजपा सरकार डराने के लिए जो छापे डाल रही है उससे समाजवादी डरने वाले नहीं है

Also Read: कन्नौज की इज्जत और इत्र की खुशबू से अखिलेश यादव का अमित शाह पर तंज, चाऊमीन बेचने की दी सलाह

प्रदेश की जनता सब जानती है. इन छापों की प्रतिक्रिया में जनता में भाजपा का विरोध बढ़ेगा और समाजवादी पार्टी का समर्थन बढ़ेगा. हमारा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. भाजपा के कुशासन से लोग ऊब चुके हैं. प्रो. रामगोपाल यादव ने सभी समाजवादी नेताओं-कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि भाजपा ज्यादती करा रही है.

इन कार्रवाई से डरे नहीं बल्कि दो कदम आगे बढ़कर जी-जान से बदलाव के लिए काम करें. सभी लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में जुटें. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी विधान सभा चुनाव में लोग भाजपा को ठिकाने लगा देंगे.

Also Read: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव IT छापे से नाराज, बोले – कई महीने पहले से पता था कि सपाइयों पर पड़ेगा छापा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel