26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur Encounter : विकास दुबे की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा- UP सरकार स्पष्ट करे गिरफ्तारी है या आत्मसमर्पण

लखनऊ : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी एवं कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्पष्ट करे की यह 'आत्मसमर्पण' है या 'गिरफ्तारी'.

लखनऊ : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी एवं कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्पष्ट करे की यह ‘आत्मसमर्पण’ है या ‘गिरफ्तारी’.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ”खबर आ रही है कि ‘कानपुर-कांड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर यह सच है, तो सरकार साफ करे कि यह आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) सार्वजनिक करें, जिससे असली मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.”

मालूम हो कि गुरुवार की देर रात कानपुर के चौबेपुर इलाके के बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे को गिरफ्तार करने गये पुलिस दल पर दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसायी थीं. इस हादसे में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गये थे.

कुख्यात विकास दुबे पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपित दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, ”दुबे उज्जैन में राज्य पुलिस की हिरासत में है.”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ”कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है, बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है.”

Posted By : kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel