23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur Fire: 36 घंटे से जल रहा कानपुर का कपड़ा बाजार, आसपास के घरों को कराया गया खाली, अब तक 25 अरब का नुकसान

Kanpur Fire: कानपुर के बासमण्डी में कपड़ा बाजार में आग ने आवासीय घरों को भी अपना निशाना बना लिया है. फायर ब्रिगेड के जवान लगातार घरों को खाली करवाने में लगे हुए है. घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर का कपड़ा बाजार आग की लपटों में धधक रहा है. आग को काबू पाने के लिए प्रदेश भर से कई जिलों की दमकल की गाड़ियां लगी हुई है. लेकिन आग का विकराल रूप बढ़ता जा रहा है. बाजारों के बाद आग अब घरों में भी पहुचने लगी है. हाइड्रोलिक दमकल की गाड़ियों से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ व सेना ने आग को बुझाने का मोर्चा संभाला हुआ है.

मार्केट हुई खाली

बासमण्डी में कपड़ा बाजार में आग ने आवासीय घरों को भी अपना निशाना बना लिया है. फायर ब्रिगेड के जवान लगातार घरों को खाली करवाने में लगे हुए है. घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. लोगों के घर से जवानों ने घरेलू व कॉमर्शियल गैस के सिलेंडरों को निकाला हुआ है. साथ ही फायर ब्रिगेड के अफसरों ने घरों में रहे रहे पशु पक्षियों को भी बचा कर सुरक्षित स्थान पर रखा है.

Also Read: कानपुर कपड़ा बाजार अग्निकांड में खाक हुए कारोबारियों के सपने, हर तरफ तबाही का मंजर, दो हजार करोड़ का नुकसान
25 अरब से ज्यादा का नुकसान

आग के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए अगल बगल की मार्केट को भी खाली कराया गया है. दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से माल को खाली करने में जुटे हुए हैं. हमराज मार्केट कीएसबीआई बैंक की शाखा को भी खाली कराया गया है. बैंक में भी आग की लपटें पहुच गई है.हालांकि की आग के पहुचने से पहले बैंक के रुपयों और कंप्यूटरों को आरबी आई ने खाली कर लिया है. वहीं कपड़ा बाजार में लगी आग को लेकर व्यापार मंडल का कहना है कि अभी तक 25 अरब यानी 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आग न व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel