27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण: पीएम मोदी ने काशी से तय की यूपी विधान सभा चुनाव की दिशा

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण: एक तीर से साधे कई निशाने, शिवाजी से लेकर महाराज सुहेलदेव राजभर का लिया सम्बोधन में नाम, मुगलों को बताया आततायी

UP Election 2022: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव की दिशा तय कर रहे हैं. उन्होंने एक तीर से कई निशाने साधे हैं. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में पीएम मोदी ने काशी से यूपी से लेकर पंजाब जीत का लक्ष्य तय किया है.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के जरिए पीएम मोदी ने यूपी और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों का ट्रेलर दे दिया है. दिव्य काशी भव्य काशी आयोजन की जो श्रृंखला महीने पर चलेगी, उससे कहीं ज्यादा दिव्य और भव्य आयोजन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने पर होगा.

Also Read: विश्वनाथ धाम के रंग में रंगी काशी तो विपक्ष का क्यों उड़ा रंग, जया बच्चन-फारूक अब्दुल्ला ने BJP पर उठाए सवाल

पीएम ने भाषण में मुगल शासक औरंगजेब को टक्कर देने वाले छात्रपति शिवाजी और सालार महमूद को हराने वाले महाराज सुहेलदेव राजभर का मंच से नाम लिया. उन्होंने काशी विश्वनाथ को एक सरकार बताकर राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी के बयान का भी जवाब दे दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से बीजेपी काशी के साथ ही पूर्वांचल को भी साधने में जुटी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के सपा में जाने से होने वाले नुकसान को काशी से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. माना जा रहा है चुनौती बने पूर्वांचल की जीत का रास्ता काशी से होकर ही जाएगा.

काशी विश्वनाथ ही नहीं पीएम मोदी को सीरगोवर्धनपुर स्थित संत गुरु रविदास महाराज के जन्म स्थान का भी जीर्णोद्धार का श्रेय है. इस पवित्र स्थल में पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में अनुयायी सीरगोवर्धन आते हैं. माघी पूर्णिमा को सीरगोवर्धन में बड़ा आयोजन होना है. इसलिए माना जा रहा है कि काशी से पंजाब चुनाव के समीकरण भी तय किए जाएंगे.

Also Read: काशी विश्वनाथ धाम: क्या आप काशी विश्वनाथ के बारे में ये 10 अनोखी बात जानते हैं? सिर्फ आस्था नहीं ये हकीकत है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel