23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: 2017 में बीजेपी प्रत्याशी को 193 वोट से मिली थी जीत, इस बार हुए बागी, क्या होंगे नतीजे?

मीरापुर सीट से 2017 में बीजेपी को जीत मिली. लेकिन, जीत-हार का अंतर महज 193 वोटों का था. इसको देखते हुए बीजेपी को मशक्कत करनी पड़ सकती है

UP Chunav 2022: अगस्त 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे के बाद इस जिले की सभी सीटों पर चुनाव के दौरान जातिगत समीकरण दिखती रही है. मुजफ्फर जिले में 2017 में हुए उत्तर प्रदेश चुनाव में मुजफ्फरनगर का दंगा बड़ा फैक्टर साबित हुआ. मुजफ्फरनगर जिले की सभी छह विधानसभा सीट (मुजफ्फरनगर सदर, पुरकाजी, चरथावल, बुढ़ाना, खटौली और मीरापुर) पर बीजेपी ने जीत हासिल की. मीरापुर सीट पर भी पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग है. जबकि, 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर जिले में दिखा था ‍‍‍‍BJP का दबदबा, खटौली में साइकिल पर रहा कमल भारी
2017 में बीजेपी को मिली जीत, इस बार क्या?

मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट से बीजेपी ने अवतार सिंह भड़ाना के पार्टी छोड़ने के बाद प्रशांत गुर्जर को मैदान में उतारा है. प्रशांत गुर्जर के बहाने बीजेपी जाट वोटबैंक पर नजर लगा रही है. रालोद ने चंदन चौहान और बसपा ने मोहम्मद शालिम को चुनावी मैदान में उतारा है. मीरापुर सीट से 2017 में बीजेपी को जीत मिली. लेकिन, जीत-हार का अंतर महज 193 वोटों का था. इसको देखते हुए बीजेपी को मशक्कत करनी पड़ सकती है तो दूसरी पार्टियां भी बेहतर प्रदर्शन करने की फिराक में है.

अवतार सिंह भड़ाना को 2017 में बीजेपी ने दी टिकट

मीरापुर की बात करें तो सीटिंग विधायक अ‍वतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना ने एकाएक बीजेपी में एंट्री ली. उनकी गिनती गुर्जरों के बड़े नेताओं में होती है. मेरठ-मवाना लोकसभा सीट से साल 1999 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके अवतार सिंह भड़ाना को 2017 में बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा था. उस दौरान अवतार सिंह भड़ाना को बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा.

2017 में बीजेपी प्रत्याशी को 193 वोट से मिली जीत

2017 के विधानसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना ने सपा के लियाकत अली को महज 193 वोटों से हराने में सफलता हासिल की थी. अवतार सिंह भड़ाना को योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. इस बार के चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना रालोद के टिकट पर जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. चार बार सांसद रहे और मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर रालोद का दामन थामा है. रालोद ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से चुनाव में प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर दंगों का दिखेगा असर? इस बार बदला है सियासी समर
जाट और मुस्लिम वोटबैंक में किसे मिलेगी सफलता?

मीरापुर सीट की बात करें तो यहां पर भी जाट-मुस्लिम वोटबैंक अहम माना जाता है. अवतार सिंह भड़ाना ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सपा के लियाकत अली को महज 193 वोटों के अंतर से हराया था. 2012 के विधानसभा चुनाव में मीरापुर से बसपा के जमील अहमद कासमी ने रालोद के मिथिलेश पाल को हराया था. इस नतीजे में हार-जीत का अंदर 12 हजार से ज्यादा वोटों का था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel