24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी में पत्थरबाजी के बाद लाठीचार्ज, किसानों पर पुलिस ने बरसायी जमकर लाठियां, जानें पूरा मामला

वाराणसी विकास प्राधिकरण टीम के साथ गयी पुलिस ने किसानों की जमीन खाली करा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने वीडीए और पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसारयी.

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में मंगलवार को उस वक्त बवाल हो गया, जब मोहनसराय बैरवन कन्नाडाड़ी मिल्कीचक इलाके में वाराणसी विकास प्राधिकरण टीम के साथ गयी पुलिस ने किसानों की जमीन खाली कराने लगी. इस दौरान किसान नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वीडीए और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. पत्थरबाजी के बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. किसान प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वीडीए की टीम पहुंची. टीम ने पैमाइश कराकर जेसीबी से जमीन पर कब्जे की कार्रवाई शुरू की.

किसानों पर पुलिस ने बरसायी जमकर लाठियां

वीडीए के इस कार्रवाई को देखकर भारी संख्या में किसान पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया. किसानों का कहना था कि सरकार सिर्फ उसी जमीन प कब्जा करे जिसका मुआवजा वो दे चुकी है. जिन जमीन का मुआवजा सरकार किसानों को नहीं दी है, उसे जबरदस्ती कब्जा नहीं किया जाए. किसान आज के हिसाब से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बड़ी संख्या में जुटे पुलिस बल ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लगभग एक दर्जन किसानों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.

Also Read: जौनपुर कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग, पेशी के लिए आए बंदी को अपराधियों ने मारी गोली, आरोपी को भीड़ ने पीटा
‘किसानों को घरों से घसीट कर मारा-पीटा गया’

इधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा अन्नदाताओं का अपमान करती है. किसानों की उपजाऊ जमीन की जबरन भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. शासन द्वारा पूर्व में योजना रद्द करने का पत्र जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद पूंजीपति कंपनियों को कीमती उपजाऊ जमीन अधिग्रहण कर औने-पौने दामों पर देने के लिए लाठी चलाई जा रही है. कई किसान बुजुर्ग व महिलाएं बुरी तरीके से घायल हुई हैं. किसानों को घरों से घसीट-घसीट कर मारा-पीटा गया है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह कृत्य शर्मनाक है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel