25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: मम्मी-पापा करेंगे मतदान तो बच्चों को मिलेंगे 10 मार्क्स, लखनऊ के कॉलेज की पहल

लखनऊ में पेट्रोलियम एसोसिएशन ने वोट देने वालों को शाम 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल पर दो फीसदी छूट का ऐलान किया. लखनऊ के क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने भी छात्रों को एक्सट्रा मार्क्स देने की घोषणा की है.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग बुधवार को सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कई पहल की है. इसी बीच लखनऊ में पेट्रोलियम एसोसिएशन ने वोट देने वालों को शाम 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल पर दो फीसदी छूट का ऐलान किया. लखनऊ के क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने भी छात्रों को एक्सट्रा मार्क्स देने की घोषणा की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन छात्रों के माता-पिता वोट डालेंगे, उन्हें 10 एक्सट्रा मार्क्स दिया जाएगा. जिन छात्रों के माता-पिता वोट डालेंगे, उनके बच्चों को 10 एक्सट्रा मार्क्स मिलेंगे. इस पहल की कोशिश इसलिए की गई है कि ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. यह छात्रों के बीच भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा और वो आगे चुनावों में मतदान करने में सबसे आगे रहेंगे.

Also Read: UP Election 2022: मतदान करो, पेट्रोल-डीजल में छूट पाओ, जानें कहां चल रहा है ये खास ऑफर

लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की पहल की. इसके लिए एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि जो भी मतदान करेंगे उन्हें डीजल-पेट्रोल की खरीद पर छूट मिलेगी. मतदाताओं को डीजल-पेट्रोल पर 2% की छूट मिलेगी. यह छूट बुधवार की सुबह सात से शाम छह बजे तक रहेगी.

यूपी में चौथे फेज में 59 सीटों पर मतदान

पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel