22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ की गलियों में दिखा नया डॉली चायवाला, देखें वायरल वीडियो

Lucknow News: नागपुर के डॉली चायवाला से मोटिवेट लखनऊ के एक चाय विक्रेता का वीडियो वायरल हो गया है. डॉली जैसे अंदाज में चाय बनाते इस युवक को लोग "लखनऊ का डॉली चायवाला" कह रहे हैं.

Lucknow News: नागपुर के मशहूर डॉली चायवाला, जो माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को अपने यूनिक अंदाज में चाय पिलाने के बाद इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे, अब देश के दूसरे हिस्सों में भी लोगों के लिए मोटिवेशन बनते दिख रहे हैं. उनके ही अंदाज में लखनऊ में एक शख्स सामने आया है, जिसे अब लोग लखनऊ का डॉली चायवाला कहकर बुला रहे हैं.

डॉली चायवाले के गेटअप में बेच रहा चाय

दरअसल, यह नया डॉली चायवाला लखनऊ के मशहूर यादव लस्सी भंडार से जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें डॉली चायवाला जैसी रंग-बिरंगी ड्रेस में दूध उबालते हुए देखा जा सकता है. वह गुलाबी शर्ट, बेज पैंट, मैचिंग वेस्टकोट, गोल्डन चेन, स्टाइलिश चश्मा और बालों में पिंक हाइलाइट्स के साथ नजर आते हैं.

खुद को बता रहा लखनऊ का डॉली चायवाला

वीडियो में वह खुद को लखनऊ का डॉली चायवाला बताते हैं, जिस पर वहां मौजूद भीड़ उत्साह से जयकारे लगाने लगती है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘lucknowplaces’ पर पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

असली डॉली ने बनाई लोगों को दिलों में आत्मविश्वास

नागपुर के असली डॉली चायवाला की तरह ही लखनऊ का यह डॉली चाय वाला भी अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से लोगों का दिल जीत रहा है. ऐसा में कहा जा सकता है कि डॉली चाय वाला अब केवल एक नाम नहीं, बल्कि देशभर में उभर रहे स्टाइलिश चाय बेचने वाले के लिए एक ब्रांड बन चुके हैं.

देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel