26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow News: सुबह तड़के फरमान को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली

Lucknow News: DCP शशांक सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी को रोका, चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, गाड़ी टकराई। बदमाश ने फायरिंग की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी।

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ कल्याण अपार्टमेंट के पास हुई, जिसमें फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया.

मुठभेड़ में आरोपी घायल

DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी पुलिस टीम को संदिग्ध लगी. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन को तेजी से भगाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया. पीछा करते समय गाड़ी असंतुलित होकर एक स्थान पर टकरा गई. जैसे ही पुलिस पास पहुंची, गाड़ी से उतरे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी.

यह भी पढ़ें- 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली चमकने और तेज आंधी का खतरा

साथियों की तलाश जारी

पकड़े गए बदमाश की पहचान फरमान पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, फरमान के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरमान के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

25 मई को हुआ था विवाद

25 मई को गाजीपुर इलाके में आरोपी फरमान का खाना खाते समय होटल संचालक मुरसलीन से विवाद हो गया था. इस दौरान फरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुरसलीन का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया और लगातार फायरिंग करता रहा. पीछा करते हुए उस पर तीन राउंड गोलियां चलाई गईं. फिलहाल, मुरसलीन का इलाज जारी है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel