Lucknow News: लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उस पर लगातार दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक अत्याचार किए जा रहे थे.
मांग नहीं पूरी हुई तो महिला को किया प्रताड़ित
पीड़िता का निकाह करीब दो साल पहले हरदोई जिले के संडीला निवासी वसी अहमद से हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने एसी और कार की मांग शुरू कर दी. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित किया गया और उसकी छह महीने की बच्ची के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ.
यह भी पढ़ें- आखिरी संदेश में कहा ‘कल बात करूंगा’… लेकिन तिरंगे में लिपटकर लौटा लखविंदर
यह भी पढें- यूपी के 6 जिलों के मरीजों को बड़ी राहत, मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
पीड़िता ने पुलिस को दी सूचना
घटना ने तब गंभीर रूप ले लिया जब 27 मई को दहेज को लेकर महिला की बेरहमी से पिटाई की गई और उसे आग लगाने की कोशिश की गई. पीड़िता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. हालांकि, उस समय आरोपी पति ने माफी मांगकर मामला शांत करा लिया. लेकिन अगले ही दिन, 28 मई को, परिजनों की मौजूदगी में महिला के साथ फिर बदसलूकी की गई और पति ने उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया.
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ आईपीसी और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ-मुंबई के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जून के अंत में आएगा टाइम टेबल