Lucknow News: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का असर भारत के विमानन क्षेत्र पर भी दिखाई देने लगा है. लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCSIA) ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.
पहले से जानें अपनी फ्लाइट की स्थिति
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने सोमवार देर रात कहा कि पश्चिम एशिया में उत्पन्न हालात के कारण लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर आने से पूर्व अपनी संबंधित एयरलाइन से अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जान लें.
कई कंपनियां संचालन पर लगाई रोक
वहीं, पश्चिम एशिया में तनाव के चलते कई भारतीय विमानन कंपनियों ने अपने परिचालन पर रोक लगा दी है. एअर इंडिया ने पश्चिम एशिया, यूरोप, अमेरिका और कनाडा के 5 गंतव्यों के लिए अस्थायी रूप से उड़ानें स्थगित कर दी हैं. एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं.