24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए साल में वंदे भारत एक्सप्रेस से करें लखनऊ से देहरादून का सफर, फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार, इस बात का है इंतजार

Vande Bharat Express: लखनऊ से देहरादून के बीच 536 किमी की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 8 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी. हालांकि समय कम करने को लेकर भी योजना चल रही है. फिलहाल टीम ने प्रस्तावित समयसारिणी अधिकारियों के सामने रखी है, जिस पर अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही एक और आरामदायक सफर की सुविधा मिल जाएगी. लखनऊ से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की योजना है. ये ट्रेन लखनऊ से देहरादून के रूट पर चलाई जाएगी.

फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट तैयार

बताया जा रहा है कि नए साल पर मुरादाबाद डिवीजन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दिए जाने की तैयारी है. हालांकि इसका संचालन राजधानी लखनऊ से कराया जाएगा. इस संबंध में भारतीय रेलवे ने लखनऊ से देहरादून के बीच फिजिबिलिटी सर्वे भी कराया है, जिसकी रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा. हालांकि आधिकारिक पुष्टि रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी टाइम टेबल के आधार पर होगी.

इस तरह हो सकता है रूट और टाइम

बताया जा रहा है कि प्रस्तावित समय सारिणी भी तैयार कर ली गई है. लखनऊ से ट्रेन सुबह करीब 5:15 बजे चलेगी. 8:33 बजे बरेली पहुंचकर दो मिनट फिर 9:52 बजे मुरादाबाद पहुंचकर पांच मिनट के लिए रुकेगी. वहीं, 12:25 बजे हरिद्वार में 10 मिनट रोकने की योजना है. दोपहर 1:35 बजे हर्रावाला स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी. वापसी में हर्रावाला से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर 3:25 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद, 6:50 बजे बरेली होते हुए रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

Also Read: नक्सलियों को फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन, यूपी में आठ जगहों पर छापेमारी में कई लोगों से पूछताछ
आठ घंटे में पूरा होगा सफर

बताया जा रहा है कि 536 किमी की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी. हालांकि समय कम करने को लेकर भी योजना चल रही है. फिलहाल टीम ने प्रस्तावित समयसारिणी अधिकारियों के सामने रखी है, जिस पर अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है.

अन्य ट्रेनों का समय और रूट हो सकता है प्रभावित

सारिणी के मुताबिक वंदे भारत का संचालन होने से राप्ती गंगा एक्सप्रेस का संचालन 15-20 मिनट प्रभावित होगा. लिंक एक्सप्रेस निर्धारित समय के 10 मिनट बाद देहरादून से चलेगी. 12557-12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का रूट भी बदलना पड़ सकता है. ऐसे में रेलवे बोर्ड सभी बिंदुओं पर विचार कर रहा है.

कई सांसदों ने लिखा पत्र

इस बीच बताया जा रहा है कि लखनऊ-सहारनपुर, आनंद विहार-हरिद्वार, लखनऊ-आनंद विहार और काठगोदाम-आनंद विहार वंदे भारत पर भी चर्चा चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. खासकर लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई सांसदों ने रेलवे बोर्ड को वंदे भारत का संचालन शुरू करने के लिए पत्र लिखा है.

रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

इसी कड़ी में उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने रेल मंत्री से देहरादून से लखनऊ के बीच रेल सेवा शुरू करने का आग्रह किया. इस पर रेल मंत्री ने उन्हें इस रूट पर जल्द रेल सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया. बता दें कि बीते दिनों देहरादून से नई दिल्ली के बीच रेल सेवा शुरू हो चुकी है. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे लाखों लोगों को सुविधा मिली है.

इस बीच सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल सुधीर सिंह ने कहा कि वंदे भारत को लेकर अब तक रेलवे बोर्ड की तरफ से कोई निर्देश नहीं आया है. बोर्ड फिजिबिलिटी सर्वे तैयार करता रहता है. रेलवे बोर्ड की तरफ से निर्देश आने पर आधिकारिक तौर पर स्थिति स्प्ष्ट होगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel