24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow University: नैक ग्रेडिंग की तैयारियों को अन्य विश्वविद्यालयों से साझा करें: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) यूपी का पहला राज्य विश्वविद्यालय है, जिसे NAAC की A++ ग्रेडिंग मिली है. विश्वविद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाने वाली टीम ने राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से शनिवार को मुलाकात की. इस टीम से राज्यपाल ने अपने अनुभव अन्य विश्वविद्यालयों से साझा करने के लिए कहा.

Lucknow University News: राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन के प्रज्ञाकक्ष में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की नैक (NAAC)टीम कमेटी के सदस्यों को नैक मूल्यांकन में ‘ए़़++’ (A++) ग्रेड प्राप्त होने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में ‘ए़़++’ ग्रेड प्राप्त करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति व नैक तैयारी के लिए गठित कमेटी के सदस्यों को बधाई दी. साथ ही उन्हें इस उपलब्धि के लिए की गई तैयारियों को राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों से साझा करने के लिए प्रेरित किय. जिससे आवश्यक सुधार करके राज्य के अन्य विश्वविद्यालय भी नैक मूल्यांकन में उत्कृष्ट श्रेणी प्राप्त कर सकें.

राज्यपाल ने कहा सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास-सबका प्रयास की सशक्त भावना के साथ टीम वर्क करके ही Lucknow University को यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी है. बैठक में राज्यपाल ने नैक मूल्यांकन के सभी सातों क्राइटेरिया पर तैयारी के लिए विश्वविद्यालय की कमेटी के प्रत्येक सदस्य से तैयारी के अनुभवों, व्यवहार में लाई गई गतिविधियों, नवाचारों और कार्य प्रतिबद्धता की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य अपनी तैयारियों और कार्य व्यवहारों को लिखित रूप में भी प्रस्तुत करें. एक बुकलेट बनवाएं और प्रदेश के संसाधनों और आर्थिक दिक्कतों के कारण अथवा जानकारियों के अभाव में पिछड़ रहे अन्य विश्वविद्यालयों का स्तर सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दें. जिससे वे भी नैक में उच्च ग्रेड प्राप्त करने दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की तरह आगे बढ़ सकें.

आनंदीबेन पटेल ने कहा प्रदेश के विश्वविद्यालयों में देश को नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता है. लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यह सिद्ध कर दिया है कि अपने उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग से संस्थान को बेहतर स्वरूप में लाया जा सकता है. उन्होंने वर्तमान कमेटी में नये शिक्षकों को जोड़ कर उन्हें भी इस दिशा में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया, जिससे वे भी कार्य दक्षता प्राप्त कर सकें.

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय राज्यपालको देते हुए कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों में गुणवत्ता सुधार की दिशा में किए जा रहे अथक प्रयासों का यह परिणाम है. अब राज्य विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में अग्रणी श्रेणियों को प्राप्त करने लगे हैं. Lucknow University के कुलपति आलोक कुमार राय ने कहा कि राजभवन से प्राप्त निर्देश, नैक मंथन कार्यशाला, पंजाब के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों का भ्रमण, वाराणसी में केंद्रीय विश्वविद्यालयों की कार्यशाला जैसे कार्यक्रमों ने आई-ओपनर का कार्य किया. 16 पैरामीटर्स पर विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का कार्य हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel