23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौलाना तौकीर रजा ने अतीक- आजम का बदला लेने को दिया भड़काऊ बयान, भाजपा के साथ सपा को भी बताया जिम्मेदार

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर विवादों से घिर गये हैं. वह सभा में वह माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने की अपील कर रहे हैं. वीडियो वायरल हो गया है.

लखनऊ. इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में वह माफिया अतीक अहमद और सपा नेता आजम खां का बदला सपा से भी लेने की बात कहते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक जनसभा का बताया जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में मौलाना अतीक-अशरफ की हत्या तथा आजम खां की जिल्लत- रुसवाई का बदला लेने के लिए वोटरों से अपील कर रहे हैं. मंच से कह रहे हैं कि आजम खां की जिल्लत , अतीक – अशरफ की हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी से कम जिम्मेदार समाजवादी पार्टी नही हैं. निकाय चुनाव में वोट के जरिए बताने का मौका मिला है.

रविवार की रात को बरेली के फरीदपुर के मोहल्ला भूरेखां गौटिया में निर्देलीय प्रत्याशी ने जनसभा का आयोजन किया था. मौलाना तौकीर रजा उनके समर्थन में सभा में पहुंचे थे. वायरल वीडियो साफ दिख रहा है कि रजा संबोधित कर रहे हैं. उनके पीछे दीवार पर प्रत्याशी का पोस्टर लगा हुआ है. मंच पर भी कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं. 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में तीन हमलावरों द्वारा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की घटना के बाद मौलाना तौकीर रजा ने अपना गुस्सा सार्वजनिक प्रकट कर दिया था. राज्य सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए थे. बरेली के इस्लामिया मैदान में 19 अप्रैल को धरना प्रदर्शन की भी तैयारी कर ली थी. हालांकि पुलिस ने मौलाना सहित संगठन के पदाधिकारियों को नजरबंद कर धरना को टाल दिया था.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel