23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: यूपी की जनता से मायावती की अपील, भाजपा, सपा और कांग्रेस के चुनावी वादों से रहें सतर्क

UP Chunav 2022 बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव से पहले ट्वीट कर जनता को सतर्क किया है, उन्होंने जनता से भाजपा, सपा और कांग्रेस के चुनावी वादों से दूर रहने की बात कही है.

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी की जनता को इन पार्टियों के चुनावी वादों से सतर्क रहने की अपील की है.

चुनावी वादों से सतर्क रहे जनता- मायावती

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने और गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है. अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे.

‘कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के स्कूटी क्यों नहीं’

मायावती ने कहा, भाजपा और सपा जनता से जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40% टिकट और स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहां इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है.

Also Read: UP Chunav 2022: BJP के झांसे में नहीं आएंगे झांसी के लोग, बुंदेलखंड से अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला
मायावती ने खेला जाति-धर्म कार्ड

हालांकि, ये बात अलग है कि बसपा सुप्रीमो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में खुद भी जाति कार्ड खेल रही हैं. दरअसल, मायावती ने बीते मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में मुस्लिमों को लगातार परेशान किया जा रहा है. फर्जी मुकदमों में फंसााय जा रहा है. बसपा की सरकार बनने पर ऐसे सभी वर्गों का ख्‍याल रखा जाएगा. बता दें कि बसपा ने यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel