22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम मंदिर के लिए विदेश से मिलेगा दान, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दिल्ली में खुला बैंक खाता

एमएचए की एफसीआरए मंजूरी के बाद अब विदेश में भारतीय राम मंदिर निर्माण के लिए धन दे सकते हैं. नियमों के मुताबिक, विदेशी फंड प्राप्त करने वाले गैर-सरकारी संगठन या ट्रस्ट केवल भारतीय स्टेट बैंक, संसद मार्ग शाखा में अपना एफसीआरए खाता खोल सकते हैं.

Ayodhya : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विदेश से धन प्राप्त करने की अनुमति दे दी है. ट्रस्ट को गृह मंत्रालय (एमएचए) के विदेशियों के प्रभाग द्वारा “स्वैच्छिक योगदान” स्वीकार करने के लिए विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 की अनुमति दी गई है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्रस्ट ने कहा, “गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के एफसीआरए अनुभाग ने विदेशी स्रोतों से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने के लिए ट्रस्ट ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ को पंजीकृत किया है.” इसमें कहा गया है: “ इस तरह का योगदान केवल निर्दिष्ट बैंक खाते में भेजा जा सकता है. ट्रस्ट की किसी भी शाखा या किसी अन्य बैंक खाते में ऐसा कोई योगदान स्वीकार नहीं किया जाएगा.नियमों के मुताबिक, विदेशी फंड प्राप्त करने वाले गैर-सरकारी संगठन या ट्रस्ट केवल भारतीय स्टेट बैंक, संसद मार्ग शाखा में अपना एफसीआरए खाता खोल सकते हैं.

जून में एफसीआरए लाइसेंस के लिए किया था आवेदन

मंदिर निर्माण का काम देख रहे ट्रस्ट ने इसी साल जून में एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था.2020 में गठित, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र देश भर के तीर्थयात्रियों और व्यक्तियों के योगदान के माध्यम से धन एकत्र कर रहा है, लेकिन अब तक विदेशों में बसे भारतीयों से धन प्राप्त नहीं कर पाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनवरी में कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर 1 जनवरी, 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर की आधारशिला 5 अगस्त, 2020 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी.राम मंदिर का भव्य उद्घाटन अगले साल 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच प्रस्तावित है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे.

Also Read: हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे दुधवा नेशनल पार्क, चूका टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट , ईको टूरिज्म को लेकर बना प्लान

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel