24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली के शतक पर मुजफ्फरनगर में प्रशंसक ने 500 लोगों को फ्री में खिलाई चिकन बिरयानी, जानें खास स्कीम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 'मुजफ्फरनगर चिकन बिरयानी' शॉप काफी मशहूर है. यहां काफी दूर से लोग आते हैं. वहीं इस दुकान के मालिक मोहम्‍मद दानिश रिजवान क्रिकेट के दीवाने हैं. वह भारतीय टीम का हर मैच जरूर देखते हैं. उन्होंने वर्ल्‍ड कप के दौरान विराट कोहली के रनों को लेकर खास स्‍कीम चलाई हुई है.

Cricket World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस समय विराट कोहली के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. वर्ल्‍ड कप में अपने प्रदर्शन से विराट कोहली ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. खासतौर से भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्‍टार बल्‍लेबाज ने वर्ल्‍ड कप में अपने जन्मदिन के दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में जैसे ही सेंचुरी मारी, उसके बाद खेल प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस शतक के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. देश के अलग अलग हिस्‍सों में क्रिकेट प्रेमियों ने अपने तरीके से इसका जश्न मनाया. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बिरयानी विक्रेता की दुकान पर तो इस शतक के बाद भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. यहां दुकानदार ने विराट कोहली का शतक पूरा होते ही लोगों को फ्री में चिकन बिरयानी खिलाई. लोगों ने अपने दोस्तों और करीबियों को भी इसकी जानकारी दी. इसके बाद देखते ही देखते दुकान पर मुफ्त में बिरयानी खाने वालों की भीड़ लग गई. हालत ये थी, उन्हें संभालना मुश्किल हो गया. विराट कोहली के शतक के जश्न में कर होई मुफ्त की चिकन बिरयानी खाने के लिए बेताब था. करीब 500 लोगों ने फ्री में चिकन बिरयानी के मजे लिए.

विश्वकप 2023 को लेकर विशेष स्कीम बेहद लोकप्रिय

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ‘मुजफ्फरनगर चिकन बिरयानी’ शॉप काफी मशहूर है. यहां की बिरयानी का स्वाद लेने के ​लिए काफी दूर से लोग आते हैं. वहीं इस दुकान के मालिक मोहम्‍मद दानिश रिजवान क्रिकेट के दीवाने हैं. वह भारतीय टीम का हर मैच जरूर देखते हैं. उन्होंने वर्ल्‍ड कप के दौरान विराट कोहली के रनों को लेकर खास स्‍कीम चलाई हुई है. इसके तहत विराट कोहली जिस दिन जितना रन बनाते हैं, वे मोहम्मद दानिश रिजवान उतने प्रतिशत डिस्‍कांउट पर लोगों को बिरयानी देते हैं. विश्व कप की शुरुआत से ये सिलसिला चल रहा है.

Also Read: Agra News: दीपावली से पहले शाहगंज और एमजी रोड पर भारी भीड़ को लेकर यातायात परिवर्तन, जाम से मिलेगी मुक्ति
श्रीलंका के खिलाफ विराट के 88 रन बनाने पर मात्र 7 रुपए में दी बिरयानी

रिजवान ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और उनके पंसदीदा खिलाड़ी विराट कोहली ने 88 रन बनाए थे. इस पर उन्होंने ग्राहकों को 88 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर बिरयानी दी. इस तरह 60 रुपए में मिलने वाली चिकन बिरयानी ग्राहकों को मात्र सात रुपए में खाने को मिली और लोग काफी खुश भी हुए. विराट के शानदार प्रदर्शन पर में चिकन बिरयानी में विशेष छूट से लोग काफी खुश हैं.

विराट के जन्मदिन को इस तरह बनाया खास

रिजवान ने बताया कि वहीं विराट कोहली के जन्मदिन पर उन्होंने 100 प्रतिशत डिस्‍काउंट देने का वादा किया. बर्थडे के दिन विराट ने सेंचुरी मारकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यह हमारे लिए दोहरी खुशी थी. इस खुशी के मौके पर हमने 500 ग्राहकों को फ्री में चिकन बिरयानी खिलाई. इसके लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. नामी गिरामी बिरयानी की दुकान पर विश्वकप के दौरान यह खास स्कीम का नॉनवेज के शौकीन काफी फायदा उठा रहे हैं. इसके साथ ही वह प्रार्थना कर रहे हैं कि विराट आने वाले हर मैच में शतक लगाए, जिससे उन्हें फ्री में बिरयानी खाने को मिले.

दुकान में लगे हुए हैं विराट कोहली के पोस्टर

खास बात है कि इस बिरयानी की दुकान पर विराट कोहली की तस्‍वीरों के साथ पोस्‍टर भी लगे हैं. इनमें लिखा है कि विराट कोहली जितना ज्‍यादा स्‍कोर बनाएंगे, ग्राहकों को उतने ही डिस्‍काउंट पर चिकन बिरयानी उपलब्‍ध कराई जाएगी. रिजवान ने इस मौके पर विराट कोहली से मिलने की भी इच्‍छा जताई. उन्‍होंने कहा कि अगर मैं किसी तरीके से कोहली से मिल पाऊंगा तो उन्‍हें अपनी दुकान की स्‍पेशल चिकन बिरयानी जरूर खिलाऊंगा. शहरवासी भी चाहते हैं कि रिजवान की विराट कोहली से मिलने की इच्छा जरूर पूरी हो.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel