21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Result 2024: नीट रिजल्ट की अनियमितताओं को लेकर लखनऊ में भी प्रदर्शन, फिर से परीक्षा कराने की मांग

NEET Result 2024 नीट रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर छात्रा-छात्राओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. रविवार को लखनऊ में परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.

लखनऊ: नीट 2024 (NEET Result 2024) के रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को लखनऊ में नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. छात्र-छात्राएं हाथों में परीक्षा दोबारा कराने और वी वांट जस्टिस के बैन हाथों में लिए हुए थे. सभी का कहना था ग्रेस मार्क और एक ही सेंटर के अभ्यर्थियों का टॉपर बनना शंका बढ़ा रहा है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वो दोबारा परीक्षा कराएं.

छात्र-छात्राओं ने उठाए कई सवाल
छात्र-छात्राओं का कहना है कि नीट यूजी 2024 (NEET Result 2024) में इस बार फर्स्ट रैंक वालों की संख्या बहुत अधिक है. कई छात्र एक ही सेंटर के हैं और उनके रोल नंबर भी आसपास हैं. अधिकतर छात्र-छात्राओं को 720 में से 720 अंक मिले हैं. इस वर्ष लगभग 24 लाख अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा में बैठे थे. इस परीक्षा में टॉपर होना बड़ी बात है. लेकिन एक साथ 67 लोग टॉपर हो जाएं, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. 1500 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क देने के फैसले को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है.

राहुल गांधी ने लिखा संसद बनेंगे छात्र-छात्राओं की आवाज
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि एक ही परीक्षा केंद्र के 6 छात्र मैक्सिमम नंबर के साथ टॉप कर जाते हैं, ये तकनीकी रूप से संभव नहीं है. लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावनाओं को नकार रही है. पेपर लीक उद्योग से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था. उन्होंने छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया हे कि वो संसद में उनकी आवाज बनेंगे.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel