21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counseling: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश से कई कॉलेज में हड़ताल, मरीज परेशान

प्रयागराज, कानपुर, मेरठ से लेकर अन्य जिले से भी हड़ताल की खबरें आई हैं. उत्तर प्रदेश रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सांकेतिक धरना की बात कही है. उनका कहना है कि इमरजेंसी के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के करीब दो हजार डॉक्टर्स ने ओपीडी में जाना बंद कर दिया है और वजह बनी है नीट पीजी काउंसलिंग. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल रही. बीएचयू में भी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. प्रयागराज, कानपुर, मेरठ से लेकर अन्य जिले से भी हड़ताल की खबरें आई हैं. उत्तर प्रदेश रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सांकेतिक धरना की बात कही है. उनका कहना है कि इमरजेंसी के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

नीट पीजी की काउंसलिंग अटकी हुई है. इस मुद्दे पर देशभर के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स विरोध दर्ज करा रहे हैं. रेंजिडेंट डॉक्टर्स ने काम नहीं करने की घोषणा करते हुए काउंसलिंग शिड्यूल जारी करने की मांग की है. हड़ताल का असर मरीजों पर हुआ है. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण सीनियर चिकित्सकों को मरीजों को देखने में दिक्कतें आ रही हैं.

ऐसी भी खबरें है कि पहले हड़ताल सोमवार तक थी. इसे आगे बढ़ा दिया गया है. उत्तर प्रदेश रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश के दो हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि काउंसलिंग तुरंत शुरू की जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 48 घंटे में समाधान निकालने का भरोसा दिया है. तय समय सीमा में मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो शनिवार को तेज आंदोलन किया जाएगा. अभी प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, झांसी, इटावा, मेरठ समेत कई जिलों में हड़ताल है.

Also Read: NEET Exam: काउंसिलिंग में देरी से गुस्साए जूनियर डॉक्टर, BHU में किया हड़ताल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel