26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: राजनीतिक विरासत को सौंपने की बन रही रणनीति, यूपी चुनाव की नई खेप में कितने नेतापुत्र?

इस महायुद्ध में भाजपा, सपा, प्रसपा, महान दल और सुभासपा तक के कद्दावर नेताओं के नेतापुत्र मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, सभी वंशवाद का विरोध भी करते हैं. पेश है एक खास रिपोर्ट...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दंगल में नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनावी महायुद्ध में कई नेताओं के वारिश भी दांव लगा रहे हैं. नेतागिरी में ऐसा होता है कि अपने पिता के नाम पर ही उनके बेटे-बेटी मैदान में उतर जाते हैं. इस महायुद्ध में भाजपा, सपा, प्रसपा, महान दल और सुभासपा तक के कद्दावर नेताओं के नेतापुत्र मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, सभी वंशवाद का विरोध भी करते हैं. पेश है एक खास रिपोर्ट…

प्रसपा: शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच गठबंधन हो चुका है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस महासमर में भतीजे अखिलेश ने चाचा शिवपाल को 6 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का तोहफा दिया है. इसमें से एक सीट पर शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे गुन्नौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

महान दल: केशव देव मौर्य के बेटे चंद्रप्रकाश सिंह मौर्य

इस कड़ी में अगला नाम है महान दल के नेता केशव देव मौर्य के बेटे चंद्रप्रकाश सिंह मौर्य का. प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की राजनीति करने वालों में कई नेताओं के नाम हैं. उनमें से एक नाम है केशव देव मौर्य का. केशव देव ने साल 2008 में बसपा से अलग होने के बाद महान दल का गठन किया था. इसके बाद उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले सपा से गठबंधन कर लिया था. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा बयान भी दिया था जिससे झलक रहा था कि वे सपा में योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से खुश नहीं हैं. खैर, इस बार उनका बेटा चंद्रप्रकाश सिंह मौर्य मैदान में उतर रहा है. विधानसभा सीट कौन होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

सुभासपा : ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर

वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्वांचल में खासे लोकप्रिय कहे जाने वाले ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का भी इस बार चुनाव में भाग्य आजमाने की तैयारी हो रही है. हालांकि, उन्होंने भी यह साफ नहीं किया है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. संभावना है कि वह अपने पिता की सलाह पर किसी सुरक्षित सीट से ही नामांकन करेंगे. सपा की सम्पूर्ण सूची आने के बाद ही इस सवाल का जवाब मिल सकता है.

भाजपा : रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक बहुगुणा जोशी

इस सूची में एक और भाजपा सांसद का नाम दर्ज है. नाम है रीता बहुगुणा जोशी. वह अपने बेटे के लिए लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट के लिए टिकट मांग रही हैं. हालांकि, सार्वजनिक तौर पर इस बात कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. बीच में यह भी हवा चलने लगी थी कि वह जल्द ही भाजपा को छोड़ सकती हैं. कारण था, बेटे का मनचाहा टिकट न मिल पाना. मगर इस सवाल को भी उन्होंने एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने सिरे से खारिज कर दिया था. ऐसे में उनके बेटे मयंक बहुगुणा जोशी को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. मगर इतना तो तय है कि अब रीता बहुगुणा की चाह है कि अब उनका वारिश राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दे.

सपा : स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य

हाल में उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी उठापटक करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी अपने बेटे उत्कर्ष मौर्य को विधानसभा में पहुंचाने की गणित लगा रहे हैं. हालांकि, उत्कर्ष मौर्य ऊंचाहार विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. बताया जाता है कि मौर्य पिता का उस क्षेत्र में बड़ा दबदबा है. सपा की सूची आने के बाद इस सवाल का भी जवाब मिल जाएगा.

भाजपा : केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य

प्रदेश की योगी सरकार में दूसरे नंबर पर काबिज उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यूं तो कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी बीच वे अपने बेटे योगेश मौर्य को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर चुके हैं. हालांकि, योगेश के चुनाव लड़ने को लेकर विधानसभा सीट का निर्णय नहीं लिया गया है. मीडिया में कुछ महीनों पहले से ही ऐसी खबरें आने लगी थीं जिनमें योगेश मौर्य को जनसुनवाई करते हुए देखा गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel