23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस को देख पलंग में छिपे नाइजीरियाई नागरिक, अवैध रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी, 23 अरेस्ट

दो विदेशी नागरिक पंलग के अंदर छुप गए थे हालांकि पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और वीडियो बनाकर उनकी पूरी कारगुजारी भी सार्वजनिक कर दिया.

लखनऊ: दो ड्रग्स फैक्ट्री सहित 600 करोड़ के ड्रग्स पकड़े जाने के बाद अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने एलिस्टोनिया सोसाइटी पहुंची गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस अवाक रह गई. दो विदेशी नागरिक पंलग के अंदर छुप गए थे हालांकि पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और वीडियो बनाकर उनकी पूरी कारगुजारी भी सार्वजनिक कर दिया. दोनों नाइजीरियाई कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में वह बेड के अंदर छुपे हुए हैं और पुलिस उन्हें बाहर निकालती नजर आ रही है. पुलिस ने थाना सूरजपुर क्षेत्र से कुल 23 नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा है.अधिकतर अध्ययन वीजा पर भारत आए थे.

पकड़े एक नाइजीरिया नागरिकों में आठ महिलाएं

पकड़े गए विदेशी नागरिक पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी चोरी छिपे ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे. इनमें 15 पुरुष और आठ महिलाएं हैं. थाना सूरजपुर के इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार रात को छापेमारी की. नाइजीरिया की आठ महिला सहिम 23 नागरिक पकड़े गए. अधिकतर के वीजा की अवधि पूरी हो चुकी थी. कुछ के पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं था. इस मामले में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.इससे एक दिन पहले बीटा 2 थाना पुलिस ने भी 16 विदेशी नागरिकों को इसी तरह पकड़ा गया था.

धोखाधड़ी के मामले में संलिप्तता पाई गई

पुणे पुलिस ने करीब दो साल पहले 12 लाख रुपये की वैवाहिक धोखाधड़ी के मामले में ग्रेटर नोएडा से ही दो नाइजीरियाई पुरुषों को गिरफ्तार किया था. पुणे पुलिस के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारी एक ऐसे मामले की जांच कर रहे थे जिसमें एक वैवाहिक वेबसाइट पर एक महिला से 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों पर ऐसे कई और मामलों में लोगों को ठगा था. विदेश में नौकरी करने का दावा करने वाले शख्स ने पीड़िता से बहाने से 12 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा था.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel