Operation Sindoor Alert in UP: ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने UP DGP प्रशांत कुमार को महत्वपूर्ण आदेश दिया है. उन्होंने प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने दिशा निर्देश देने की बात कही है. वहीं, सीएम के आदेश के बाद यूपी डीजीपी के मुख्यालय की तरफ से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
संवेदनशील जिलों में पुलिस की ज्यादा तैनाती
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के कमिश्नरेट और पुलिस इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें बुनियादी ढांचे और महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा और उन प्रतिष्ठानों तक पहुंच में नियंत्रण बढ़ाने के साथ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में ज्यादा तैनाती शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- ‘भारतीय राज्य से लड़ाई’ बयान पर घिरे राहुल गांधी, 16 जून तक कोर्ट ने मांगा जवाब
यह भी पढ़ें- इस विश्वविद्यालय में मंदिर प्रबंधन कोर्स की हुई शुरुआत, सिखाएं जाएंगे प्रसाद वितरण और बनाने के तरीके
एडवाइजरी में हैं ये 15 निर्देश
- महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
- आंतरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल आयोजित की जाए.
- पुलिस परिसरों और संसाधनों को सुरक्षित किया जाए.
- महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था को कड़ा किया जाए.
- एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित किए जाए.
- आवाजाही को सुनिश्चित किया जाए.
- सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्कता बनाई जाए.
- प्रमुख सेवा जैसे संचार टावर, तेल पाइपलाइन, जलापूर्ति, बिजली सब-स्टेशन जैसी सेवाओं की सुरक्षा की जाए.
- खूफिया जानकारी और संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्कता बरती जाए.
- सोशल मीडिया पर 24×7 मॉनिटरिंग की जाए.
- नियंत्रण कक्ष में सतर्कता बरती जाए.
- जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा, सेना और वायुसेना के समन्वय स्थापित किया जाए.
- हवाई अड्डा इलाके में सुरक्षा
- भारत-नेपाल सीमा पर निरंतर चौकसी बरती जाए.
देखें लिस्ट



यह भी पढ़ें- एग्जाम हॉल बना नकल सेंटर; खुलेआम मोबाइल से उत्तर बता रहे शिक्षक, वीडियो वायरल