24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: पीलीभीत की छात्रा को महिला ने 70 हजार रुपए में बेचा, पुलिस ने मैनपुरी से किया बरामद, जानें पूरा मामला

यूपी के पीलीभीत से लापता छात्रा को पुलिस ने मैनपुरी से बरामद किया है. छात्रा को यहां पर 70 हजार रुपए में बेचा गया था. पुलिस छात्रा के साथ उसे खरीदने वाले युवक को भी पकड़ लिया है. पुलिस अब उस महिला को तलाश रही है.

लखनऊ. यूपी के पीलीभीत से एक महीना पहले एक छात्रा लापता हो गयी थी. लापता छात्रा को बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मैनपुरी के एक गांव से बरामद कर लिया है. छात्रा को यहां पर 70 हजार रुपए में बेचा गया था. पुलिस छात्रा के साथ उसे खरीदने वाले युवक को भी पकड़ लिया है. पुलिस अब उस महिला को तलाश रही है, जिसने छात्रा को बेचा था. जानकारी के अनुसार, छात्रा 30 मई को लापता हो गयी थी. छात्रा के पिताने 31 मई को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने मैनपुरी से किया बरामद

छात्रा के पिता ने आवेदन देकर पुलिस को बताया था कि उसकी पुत्री पूर्णागिरि जाने के लिए घर से निकली थी, तभी उसे किसी ने अगवा कर लिया है. वहीं हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कई बार पुलिस से मिलकर छात्रा को बरामद करने की मांग की थी. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को छात्रा के घरवालों को साथ लेकर मैनपुरी के एक गांव में दबिश दी. वहां पर छात्रा मिल गई. पुलिस छात्रा और उसे अपने साथ रखने वाले युवक को कोतवाली ले आई है.

जानें पूरा मामला

छात्रा ने बताया कि वह 30 मई को बीसलपुर से ट्रेन से पीलीभीत पहुंची थी. वहां से पूर्णागिरि जाने के लिए टनकपुर की ट्रेन बैठना था. लेकिन, गलती से कासगंज जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. जब कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां पर कुछ महिलाएं मिलीं. वे महिलाएं उसे अपने साथ पूर्णागिरि ले गईं. फिर अपने साथ वापस कासगंज ले गईं. वहां छात्रा ने घर जाने के लिए महिलाओं से रुपए मांगे. लेकिन उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया.

Also Read: प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी, आज गरीबों को सौंपेंगे माफिया अतीक से मुक्त करायी गयी जमीन पर बने आवासों की चाबी
युवक से पूछताछ कर रही पुलिस

फर्रुखाबाद स्टेशन पर छात्रा को एक महिला मिली. उसने छात्रा को मैनपुरी ले जाकर एक युवक के हाथ 70 हजार रुपए में बेच दिया. आरोपी युवक ने भी छात्रा के घरवालों को बताया कि उसने छात्रा को 70 हजार रुपए में खरीदा है. पुलिस किशोरी और युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बरामद छात्रा का शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया. किशोरी को आज न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जाएगा. इसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस छात्रा को बेचने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel