26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को दिया विकास का संदेश, 15700 करोड़ की 46 योजनाएं की समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अयोध्या धाम जंक्शन सहित विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. इस मौके रेल मंत्री अश्ववनी वैष्णव, केंद्रीय नागर विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नगरी अयोध्या से देश को विकास का बड़ा संदेश दिया. उन्होंने शनिवार को 15,700 करोड़ की 46 बड़ी परियोजनाएं अयोध्या व यूपी को समर्पित की. अयोध्या एयरपोर्ट के जनसभा स्थल से उन्होंने योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. इस मौके पर अयोध्या से बड़ा कोई धाम नहीं, राम से बड़ा कोई नाम नहीं, लघु फिल्म के जरिए अयोध्या की विकास यात्रा दिखाई गई.

इन योजनाओं का लोकापर्ण

Also Read: Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, पायलट का क्या है राम नगरी से कनेक्शन?

  • अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण

  • जाजमऊ टेनरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना

  • कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास

  • जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास

  • एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड

  • एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण • एनएच- 233 के गोसाई का बाज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन

  • जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण

  • मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण

इन योजनाओं का शिलान्यास

  • गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार

  • राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा

  • राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु

  • भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार

  • 4 ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

  • एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

  • एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किमी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण

  • ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना

  • वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना

  • नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन

  • सीपेट केंद्र

Also Read: Ayodhya Railway Station: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, जानें क्या है खास

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel